हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सनी देओल ने अपने दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर लम्बे समय तक राज किया है और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर  हिट साबित हुई है और इन्ही फिल्मो में से सनी देओल की एक फिल्म आई थी ‘गदर: एक प्रेम कथा’जो की साल 2001 में रिलीज़ हुई थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर  साबित हुई थी |

इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा  पटेल नजर आई थी और इनकी जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी औरदर्शक इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किये थे और  वही सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया था उसका नाम उत्कर्ष है और इस बच्चे ने फिल्म में अपनी क्यूट अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था और काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल की थी और आज 20 साल बाद उत्कर्ष काफी बड़े हो गये है और काफी स्मार्ट नजर आने लगे और आज के इस पोस्ट में हम आपको उत्कर्ष के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |

साल 2001 में आई फिल्म गदर में सनी देओल ने तारा सिंह का दमदार किरदार निभाया था और वही उत्कर्ष ने उनके बेटे चरणजीत के किरदार में नजर आये थे और जिस समय उत्कर्ष ने इस फिल्म में काम किया था उस समय उनकी उम्र मात्र 7 साल की थी और  वही उत्कर्ष ने चरणजीत के किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया था की फैन्स उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गये थे और इस फिल्म से उत्कर्ष काफी ज्यादा मशहूर हो गये थे |

वही 7 साल की उम्र में चरणजीत का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष अब 26 साल के हो चुके है और काफी ज्यादा गुड लुकिंग और हैण्डसम नजर आने लगे है | बता दे उत्कर्ष का जन्म 22 मई 1994 में हुआ था और वही उत्कर्ष सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते है और आये दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरे शेयर कर फैन्स को अपना दीवाना बना देते है |

वही इन्स्टा पर इनकी लेटेस्ट तस्वीर देखने के बाद  आपको भी यकीन नहीं होगा की ये वही क्यूट सा बच्चा है जो की फिल्म गदर में चरणजीत का किरदार निभाया था और बता दे उत्कर्ष ने इस किरदार से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी और काफी ज्यादा पोपुलर हो गये थे |

बता दे उत्कर्ष फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और अनिल शर्मा ने फिल्म गदर से अपने बेटे को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लांच किये थे और इस फिल्म के बाद उत्कर्ष ने अपनी पढाई पूरी की और इन्होने न्यूयॉर्क के ‘ली स्टार्सबर्ग थियेटर एंड फ़िल्म इंस्टीट्यूट’ से भी एक्टिंग और फ़िल्ममेकिंग डिग्री भी हांसिल की है |

बता दे साल 2018 में उत्कर्ष ने फिल्म “जीनियस”  में बतौर अभिनेता नजर आये थे पर इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा सकी और इन दिनों ऐसी खबरे भी सामने आ रही है की फिल्म गदर का सीक्वल बनने वाला है और इस फिल्म में उत्कर्ष भी नजर आ सकते है |

 

By Anisha