साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में बॉलीवुड के दो बेहद मशहूर सुपरस्टार्स नजर आये थे| ये कोई और नही बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान शाहरुख़ थे| इस फिल्म को न केवल दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला बल्कि इस फिल्म नें कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किये थे| इस फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर एक्टिंग और डायरेक्टिंग और साथ ही इस फिल्म के स्टार कास्ट सभी को काफी पसंद किया गया था| क्योंकि इस फिल्म में इन दो बड़े सितारों के अलावा भी कई मशहूर चेहरे देखने को मिले थे| जिनमे अभिनेता हृतिक रोशन और एक्ट्रेसेज जया बच्चन, करीना कपूर और काजोल शामिल रहे| और जब एक फिल्म में इतने सारे नामी सितारे एक साथ मौजूद हो तो फिल्म का सुपरहिट होना तो लाजमी है|

पर आज की अपनी इस पोस्ट में हम इस फिल्म के इन सितारों के बारे में नही बल्कि इस फिल्म में नजर आये कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट्स की चर्चा करने जा रहे है जिन्होंने इस फिल्म को रीयलिस्टिक बनाने में बेहद अहम योगदान दिया था| इन्ही में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं काविश मजूमदार जिन्हें फिल्म में हृतिक रौशन के बचपन का किरदार निभाते देखा गया था| वहीँ अगर बात करें फिल्म की तो फिल्म में इनके किरदार का नाम रोहन था जिसे प्यार से सब लड्डू के नाम से भी जानते थे|

फिल्म में यह चाइल्ड आर्टिस्ट अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे क्योंकि इनका गोल मटोल सा चेहरा और उपर से मासूमियत बिल्कुल रियल दिख रही थी| पर फिल्म में रोहन का किरदार निभाने वाले ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज काफी बदल चुके है और अब ये बड़े भी हो गये है| काविश मजुमदार जिन्हें उन दिनों अपने गोलू मोलू चेहरे की वजह से लड्डू का नाम मिला था वो अब काफी दुबले पतले लेकिन फिट हो गये है|

फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ को रिलीज़ हुए भी आज तकरीबन 20 साल हो चुके है और ऐसे में इन 20 सालों में काविश के लुक्स में भी कई बदलाव आये है| बता दें के पूरी फिल्म में ही ये अपने बड़े भाई शाहरुख़ का मजाक बनाते देखे गये थे और साथ ही पूजा का के साथ भी इनकी बोन्डिंग को काफी पसंद किया गया था|

काविश को इस फिल्म के बाद जो लोकप्रियता और नाम हासिल हुआ था उसके बाद सभी को ऐसा लगने लगा था के आने वाले वक्त में इन्हें अन्य फिल्मों में भी देखा जाने वाला है पर ऐसा हुआ नही| इस एक फिल्म को करने के बाद कविश सालो तक फिल्म जगत से दूर रहे जिसके बाद अधिकतर लोगों को ऐसा लगने लगा था के अब ये फिल्मों में दुबारा नही नजर आने वाले है| हालाँकि एक लम्बे वक्त के बाद वरुण धवन के साथ फिल्म ‘मै तेरा हीरो’ में इन्हें दुबारा देखा गया| साथ ही इस फिल्म के बाद इन्हें रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैकचोर’ में भी देखा गया था|बता दें के फिल्म जगत में काफी कम कंटीन्यूअस होने के बाद भी आज सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहते हैं|

 

By Akash