हमारी भारतीय क्रिकेट टीम में आज ऐसे कई क्रिकेटर्स मौजूद हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते हैं और आज फैंस भी उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स को पाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि कोई और नहीं बल्कि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं|

मोहम्मद शमी की बात करें तो, क्रिकेटर बीते काफी समय से अपनी निजी जिंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव को लेकर खबरों और सुर्खियों में छाए हुए हैं और इसी सबके बीच अब कोलकाता की अदालत द्वारा निर्णय लिया गया है, जिसके सामने आने के बाद से ही अब एक बार फिर से मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें तेज हो गई हैं|

सबसे पहले हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां उनसे अलग रह रही हैं और ऐसे में अलीपुर कोर्ट की जज आनंदिता गांगुली द्वारा यह फैसला सुनाया गया था कि उन्हें मासिक गुजारे के लिए मोहम्मद शमी द्वारा 50000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा| लेकिन, हसीन जहां इस फैसले से नाखुश थी और उन्होंने प्रतिमाह 10 लाख रुपए की मांग की थी| हालाँकि, कोर्ट ने अपने फैसले में अब 1 लाख 30 हजार रुपये पर फैसला सुनाया है|

हसीन जहां ने इस मांग के लिए एक कानूनी याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए 7 लाख रुपए और अपनी बेटी के खर्च के लिए 3 लाख रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता की मांग की थी| लेकिन, अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि हसीन जहां इस फैसले के खिलाफ अब उच्च न्यायालय में अपील करने जा रही हैं|

आपको बता दें, बीते साल 2018 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में यह भूचाल आया था, जब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे और इस सबके बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग रहने लगे थे|

हालांकि, पत्नी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों पर मोहम्मद शमी ने अपनी सफाई दी थी और अपनी सफाई में क्रिकेटर ने कहा था कि-’हसीन जहां और उनकी फैमिली ने कहा था कि बैठकर सब मुद्दों पर बात करेंगे| पर वह नहीं जानते कि कौन उन्हें इन मुद्दों पर भड़का रहा है| इसके अलावा शमी ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही यह तरह-तरह की बातें पूरी तरह झूठ है और मेरे खिलाफ यह कोई बड़ी साजिश है, जो बदनाम करने और कैरियर को खत्म करने की कोशिश के तहत की जा रही हैं|’

घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोपों के अलावा मोहम्मद शमी पर जो मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, उन पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि-’देश से गद्दारी करने के बजाय वह मर जाना पसंद करेंगे|’ और ऐसा भी नहीं है कि मोहम्मद शमी ने सिर्फ यह बातें कहीं हैं बल्कि खेल प्रदर्शन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से यह साबित भी किया कि वास्तव में वो भारत की हार का कारण नहीं बनना चाहते हैं|

By Akash