टीवी पर प्रसारित हुआ सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ आज लाखो फैंस का पसंदीदा सीरियल बन चुका है, और इसी वजह से आज सिर्फ सीरियल की लोकप्रियता में इजाफा नहीं हुआ है बल्कि इसके साथ-साथ सीरियल में नजर आए तमाम किरदार और उन्हें निभाने वाले सितारे भी घर-घर में लाखों दर्शकों के बीच कुछ की एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं|

ऐसे में अभी बीते कुछ वक्त पहले ही इस सीरियल में नजर आने वाले अभिनेता दीपेश भान से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई थी, जिसके बाद उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं से जुड़ी एक ऐसी खबर देने जा रहे हैं, जो शायद आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है…

सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेता दीपेश भान सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आते थे और उनके निभाए गए किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता था| लेकिन, इसी साल बीते जुलाई के महीने 26 तारीख को दीपेश भान हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद उनके परिवार के साथ साथ इंडस्ट्री में और उनके लाखों फैंस के बीच भी काफी दुखद माहौल था|

इसके अतिरिक्त इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि अभिनेता अपने पीछे ना केवल अपनी पत्नी और 18 महीने के बच्चे को अकेला कर गए, बल्कि इसके साथ साथ अभिनेता अपने पीछे कुछ वित्तीय चुनौतियां भी छोड़ गए, जिससे उनकी पत्नी को गुजरना पड़ा, क्योंकि जिस घर में अभिनेता अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे, उसके लिए उन्होंने तकरीबन 50 लाख का एक लोन ले रखा था, जिसे उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी को भरना था|

ऐसे में ऑनस्क्रीन अभिनेता दीपेश भान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री सौम्या टंडन दीपेश खान की पत्नी की सहायता के लिए आगे आए और उनके लिए गए लोन को चुकता करने के लिए उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत की, जिसके बाद अब ऐसी जानकारियां सामने आ रही है कि दीपेश भान के परिवार ने फंडरेजर की सहायता से उनके पूरे ऋण को चुकता कर दिया है|

ऐसे में अभिनेता दीपेश भान की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है, और इसके साथ-साथ उन्होंने वीडियो में शो के निर्माता बेनाफर कोहली और अभिनेत्री सौम्या टंडन का आभार व्यक्त किया है|

दीपेश भान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बताया है कि- जब उनके पति अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए तब उनके पास ऋण को चुकाने का कोई भी साधन नहीं था| ऐसे में इस मुश्किल दौर में सौम्या टंडन और कुछ अन्य लोग उनकी मदद के लिए आगे आए, और सभी ने मिलकर एक फंडरेजर की शुरुआत की|

इसी फंडरेजर की सहायता से सिर्फ 1 महीने के अंदर उनके घर का पूरा लोन चुकता हो गया है, और ऐसे में वीडियो के जरिए वह सामने का आभार व्यक्त करना चाहती हैं| इसके आगे उन्होंने कहा कि वह बनाफर कोहली का भी आभार व्यक्त करना चाहेंगी|

By Akash