जब एक लड़की शादी पर अपने ससुराल जाती है तब पति के साथ ही उसे कई नए रिश्ते मिलते है जैसे की सास ससुर ,देवर देवरानी ,जेठ जेठानी और ननद का और इन सभी रिश्तों की अपनी एक अहमियत होती है और वही ससुराल में देवर और भाभी के रिश्ते को भी सबसे खुबसूरत रिश्तों में से एक माना जाता है और लड़की के लिए उसके ससुराल में उसका देवर ही होता है जो उसके छोटे भाई के समान होता है और जिसके वो वो अपनी हर चोइत बड़ी बात को बिना किसी झिझक के शेयर के लेती है और इस रिश्ते में हंसी मजाक भी होता और एक दुसरे के प्रति सम्मान का भाव भी होता है |

1.वही आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको देवर भाभी के इस खुबसूरत रिश्ते से जुड़ी कुछ खास बाते बताने वाले है और हम आपको बतायेंगे की ससुराल में एक लड़की के लिए देवर होना क्यों जरूरी होता है तो आइये जानते है

2.एक लड़की की जब अरेंज मैरिज होती है तब वो अपने पति के बारे में काफी सारी बाते नहीं जान पाती और ऐसे में एक देवर ही होता है जो अपनी भाभी के साथ अपने भाई का हर बड़ा छोटा राज शेयर करते है और इससे आप अपने पति के बारे में काफी गहराई से जान सकती है |

3.ससुराल में एक देवर ही होता है जिसके साथ आप खुलकर बाते कर सकती है हंसी मजाक कर सकती है और उसके साथ आप अपने मन की बाते भी कर सकती है जिससे आपका मन भी हल्का हो जाता है |

4.एक देवर के लिए उसक भाभी माँ के सामान होती है और ऐसे में अगर उसे भूख लगती है ,घर में कोई सामान नहीं मिल रहा होता या फिर वो बीमार होता है तो अपनी भाभी के पास ही सबसे पहले जाता है और ऐसे में एक भाभी उस वक्त उसके लिए एक माँ बनकर उसकी सेवा करती है और उसकी हर समस्या का समाधान कर देती है |

5.जब भी अपने सुसराल में कोई अच्छा काम करती है तब सबसे पहले आपकी सराहना आपका देवर ही करता है और इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलती है

6.अगर आपको कही बाहर जाना हो और आपको ले जाने वाला कोई न हो तब देवर ही आपकी मदद करता है और वो आपको जहाँ जाना हो वहां ख़ुशी ख़ुशी पहुंचा देता है |

7.कई बार ससुराल में  पति के ऑफिस जाने के बाद  लड़की खुद को अकेला महसूस करने लगती है तब ऐसे में देवर आपका फुल टाइम पास करता है और आपके साथ हंसी मजाक कर आपको खुश कर देता है

8.कई बार देवर के फ्रेंड सर्किल में जितने दोस्त होते है वो आपके भी दोस्त बन जाते है और वे भी हमेशा आपकी हेल्प करने के लिए तैयार रहते है |

9.अगर आप घर में किसी भी तरह की सरप्राइज पार्टी का आयोजन करती है तब ऐसे में देवर आपका फुल सपोर्ट करता है और आपकी हर तरह से पुरी हेल्प करता है|

10.कई बार आपसे से कुछ गलती हो जाती है तब आपका देवर आपको सपोर्ट करता है और वही जब देवर से कुछ गलती हो जाये तब आप उसे सपोर्ट करती है तब इस तरह से घर में दो लोगो का सपोर्ट हमेशा ही एक दूजे के लिए बना रहता है |

 

By Anisha