अपने जमाने के सुपरहिट अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में कई  सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है और  अपनी दमदार अदाकारी और शानदार डायलॉग से  धर्मेंद्र ने हर किसी  को अपना दीवाना बनाया है और इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज  किये है |बता दे बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही नेक दिल इंसान भी हैं और ये काफी ज्यादा इमोशनल व्यक्ति भी है  और किसी भी व्यक्ति को  दुख दर्द में देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाते  और लोगों के साथ बहुत ही आसानी से घुलमिल जाते हैं|

यही वजह है कि  पूरी फिल्म इंडस्ट्री धर्मेंद्र को अपना सच्चा दोस्त मानती है  और धर्मेंद्र भी हर किसी के साथ दोस्ती का रिश्ता बखूबी निभाते हैं  पर वही  धर्मेंद्र का बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले  दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और  संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के बेहद करीब रहे हैं  और इन तीनों की दोस्ती काफी गहरी थी और आज हम आपको इन्हीं के बारे में एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

बता दे धर्मेंद्र बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार  के अभिनय  से इतना ज्यादा प्रभावित हुए थे कि उन्हें देखकर ही धर्मेंद्र ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाने का फैसला किया था और वो  दिलीप कुमार को  अपने बड़े भाई की तरह मानते थे  और वही सुनील दत्त भी धर्मेंद्र के बहुत अच्छे दोस्त थे अरे ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंद्र को बॉलीवुड में कैरियर बनाने में दिलीप कुमार और सुनील दत्त ने बहुत मदद की थी  और आपको बता दें जब पहली बार धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीर फिल्म फेयर के कंटेस्टेंट के  लिए मुंबई भेजी थी तब उनकी तस्वीर को सुनील दत्त और नरगिस नहीं चयनित किया था और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका दिया था|

धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि  सुनील दत्त के साथ काफी ज्यादा घुल मिल चुके थे और वो अपनी हर बात सुनील दत्त के साथ बड़े ही आराम से साझा कर देते थे  और धर्मेंद्र ने बताया कि जब मैं एक बार अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण पूरी तरह से टूट चुका था तब मैं अपने इस दर्द को अपने पिता से बयां करने में असमर्थ था और उस वक्त मुझे एक भाई और एक दोस्त की जरूरत थी और सुनील दत्त उस वक्त गोवा में थे और मैं उनके पास गोवा पहुँच गया क्योंकि सुनील दत्त ही  मुझे एक ऐसे शख्स लगे जिनसे मैं अपनी सारी बातें शेयर कर सकता था और जब उनके साथ मैंने अपना दर्द बांटा तब मेरे आंखों से आंसू  रुक नहीं रहे थे |

धर्मेंद्र ने बताया की  मैं 4 दिनों तक  बस रोता रहा और इन 4 दिनों तक सुनील दत्त ने एक बच्चे की तरह मेरी ध्यान रखा औ मेरी समस्या का समाधान भी निकाला|धर्मेंद्र ने बताया कि सुनील दत्त ने मेरी जिंदगी में हमेशा एक भाई की कमी पूरी की है और मुझे अपने बच्चे की तरह मानते थे आगे धर्मेंद्र ने कहा कि मैं खुद को बहुत  सौभाग्यशाली मानता हूं जो मुझे सुनील दत्त जैसा दोस्त मिला और वह सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि मेरे लिए मेरे बड़े भाई से भी बढ़कर थे|

आगे धर्मेंद्र ने बताया कि दिलीप कुमार के इस तरह से दुनिया छोड़ जाने के बाद मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं  और मैंने  अपने बड़े भाई को खो दिया है  उन्होंने कहा कि  दिलीप कुमार  मेरे गुरु समान थे और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वो  मेरे लिए मेरी प्रेरणा थी| धर्मेंद्र ने बताया कि उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को जब भी मैं याद करता हूं  मेरी आंखें भर आती है  और धर्मेंद्र ने कहा कि दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं है पर वो  मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे|

By Anisha