हिंदी सिनेमा में आज एक लीजेंडरी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले इंडस्ट्री के बेहद सफल और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन अभिनय के दम पर कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं| अपनी इन्हीं फिल्मों के दम पर धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की है और बीते कई दशकों तक धर्मेंद्र ने अपनी इसी कला से फिल्मी दुनिया पर राज किया है|यही वजह है कि आज धर्मेंद्र बीते काफी समय से फिल्मी दुनिया में असक्रीय होते हुए भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों और सुर्खियों में छाए रहते हैं और चाहने वालों के बीच धर्मेंद्र की लोकप्रियता पर आज भी कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है|

इसके अलावा अपने जमाने के कई अन्य अभिनेताओं के मुकाबले धर्मेंद्र आज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सहित जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट्स को भी साझा करते हुए नजर आते हैं, जिस वजह से आज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है|

ऐसे में अब एक बार फिर से धर्मेंद्र की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनके फैंस के बीच छाई हुई है, जिसके बारे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं और उसके साथ-साथ अपने इसी पोस्ट में हम उनकी यह तस्वीर भी साझा करने जा रहे हैं…

तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि अभिनेता की यह तस्वीर बीते साल 1958 की है, जब धर्मेंद्र टैलेंट कॉन्टेस्ट के विजेता बने थे| खास बात यह है कि धर्मेंद्र की यह तस्वीर उस वक्त की है जब अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था| देखा जाए तो धर्मेंद्र की यह तस्वीर अभी से तकरीबन 64 साल पुरानी है, जब इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ अभिनेता ने इस बड़े खिताब अपने नाम किया था|

इस तस्वीर को बॉलीवुड के एक फैन पेज द्वारा फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें धर्मेंद्र के साथ अभिनेता सुरेश और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री निम्मा, ईवा अचाओ और आशा रानी नजर आई हैं| जानकारियों की मानें तो, फिल्मफेयर की ओर से आयोजित किये गए टैलेंट कॉन्टेस्ट में यह सभी कलाकार फाइनलिस्ट थे, जिसके निर्माता गुरु दत्त और विमल रॉय थे और इसका आयोजन मुंबई के कमला नेहरू पार्क में किया गया था|

साल 1958 के इस टैलेंट कॉन्टेस्ट के बाद धर्मेंद्र की किस्मत में एक अनोखा मोड़ आया, जिसके बाद उन्हें सबसे पहली बार सिनेमा में एक्टिंग करने का अवसर मिला और फिर साल 1960 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के जरिए बॉलीवुड में अभिनेता ने अपने कैरियर की शुरुआत की और फिर धर्मेंद्र ने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|

इसके बाद धर्मेंद्र एक के बाद एक सफल और शानदार फिल्मों में नजर आते गए और अगर आज की कहे तो धर्मेंद्र के कैरियर में तकरीबन 300 से अधिक फिल्में शामिल हैं, जिनकी बदौलत आज अभिनेता हिंदी सिनेमा के टॉप अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुके हैं|

By Akash