बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेबो यानी कि करीना कपूर खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नवाब खानदान की बहू भी हैं जो कि एक परफेक्ट पत्नी, मां और बहू का फर्ज बखूबी निभाती है| पटौदी फैमिली के हर एक सदस्य के साथ करीना कपूर बेहद ही स्ट्रांग और खास बॉन्डिंग शेयर करती है और करीना कपूर का उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर के साथ एक अलग ही खास रिश्ता है और यह दोनों सास बहू से ज्यादा मां बेटी की तरह एक दूसरे से प्यार करती हैं और स्पेशल बॉन्डिंग भी शेयर करती है|
बता दे अभी कुछ समय पहले करीना कपूर के पॉपुलर चैट शो What Women Want में उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर गेस्ट बनकर पहुंची थी और इस चैट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शर्मिला टैगोर अपनी बहु रानी करीना कपूर के 1 सवाल का जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया कि बहू और बेटी के बीच क्या क्या फर्क होता है| सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर और करीना कपूर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं|
शर्मिला ने बताया बेटी और बहू में फर्क?
दरअसल करीना कपूर के चैट शो में जब उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर गेस्ट बनकर पहुंची थी तब इस दौरान करीना कपूर ने अपनी सास शर्मिला टैगोर से काफी सारे सवाल पूछे थे| वही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर अपनी सासू मां शर्मिला टैगोर से यह पूछती हुई नजर आ रही है कि बेटी और बहू में क्या फर्क होता है..? इस सवाल का जवाब शर्मिला टैगोर ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिया और अपने जवाब से अदाकारा ने सभी का दिल जीत लिया है| बेटी और बहू के बीच का फर्क बताते हुए शर्मिला टैगोर करीना कपूर के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि,” आपके साथ ही बड़ी होती है तो आपको उसके टेम्प्रामेंट के बारे में सारी बातें पता होती है कि वह किस बात से गुस्सा होती है और यह सब आपको मालूम होता है|
आपको यह भी पता होता है कि उसके किसी भी सिचुएशन में किस तरह से उसे डील करना है” शर्मिला टैगोर अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं कि,” बात जब बहू की होती है तो बहुत से आपकी मुलाकात तब होती है जब एडल्ट हो चुकी होती है और ऐसे में आपको उसके टेम्प्रामेंट के बारे में कुछ भी पता नहीं होता और ऐसे में उसके साथ घूमने मिलने में आपको काफी समय लग सकता है| कोई भी लड़की जब बहू बनकर आपके घर आती है तो आपको उसका स्वागत करना चाहिए और सबसे जरूरी बात यह है कि उसे नए घर में सहज महसूस कराने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है|
शर्मिला टैगोर ने आगे कहा कि बेटे और बहू के रिश्ते में कभी भी किसी तरह का दखल नहीं देना चाहिए| मां को हमेशा बेटे और बहू को रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए स्पेस देना चाहिए ना कि इस रिश्ते को टेकओवर करने की कोशिश करनी चाहिए| शर्मिला टैगोर ने जिस तरह से बेटी और बहू का फर्क बताया वह वाकई में काबिले तारीफ है और हर कोई एक्ट्रेस के इस खूबसूरत जवाब की जमकर तारीफ कर रहा है|