हिंदी सिनेमा जगत में 5 दशक तक मां, दादी और नानी जैसे किरदारों को बखूबी निभाने वाली जानी-मानी अभिनेत्री दीना पाठक अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी और वही दीना पाठक ना सिर्फ अभिनय की दुनिया में महारत हासिल की थी बल्कि दीना पाठक ने देश कीआजादी की लड़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था और आज हम आपको दीना पाठक के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

दीना पाठक का जन्म 4 मार्च साल 1922 को गुजरात के अमरेली में हुआ था और दीना पाठक ने अभिनय की दुनिया में ज्यादा नाम कमाया है और अपने बेहतरीन अभिनय से अपने किरदारों को जीवंत करने वाली अभिनेत्री दीना पाठक बेहद ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती थी और बॉलीवुड में इतना नाम और शोहरत कमाने के बावजूद भी दीना पाठक ने अपनी पूरी जिंदगी एक किराए के मकान में गुजारी थी| दीना पाठक की जिंदगी बेहद ही संघर्षपूर्ण रही और इन्होंने कई चुनौतियों का सामना करते हुए दीना पाठक ने एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था|

दीना पाठक अभिनय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना पूरा योगदान देती थी और खबरों के मुताबिक दीना पाठक स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश की आजादी की लड़ाई में भी अपना सक्रिय योगदान दी थी और इस वजह से दीना पाठक को मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से भी बाहर कर दिया गया था जिसके बाद दीना पाठक ने दूसरे कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी बीए की डिग्री हासिल की थी और दीना पाठक ने खुद मार्च 1979 में ‘फिल्मफेयर’ पत्रिका में इस बारे में बताया था|
बता दे 11 अक्टूबर 7 2002 को दीना पाठक 80 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई और आज दिना पाठक भले ही हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है|

दीना पाठक के पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीना पाठक ने बलदेव पाठक के साथ शादी रचाई थी जोकि पेशे से एक दर्जी थे और वो मुंबई के गेट पर ऑफ इंडिया के पास अपनी एक कपड़े सिलने की दुकान चलाते थे| वही शादी के बाद दीना पाठक और बलदेव पाठक की दो बेटियां हुई जिनमें से एक का नाम रत्ना पाठक है और दूसरी का सुप्रिया पाठक है|उन दिनों बलदेव पाठक की दुकान काफी ज्यादा मशहूर थी और अभिनेता दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे कई सुपरस्टार उनके यहां से ही कपड़े सिलवाते थे हालांकि जब राजेश खन्ना का स्टारडम कम होने लगा तब इसका असर बलदेव पाठक की दुकान पर भी पढ़ा था और धीरे-धीरे बलदेव पाठक की दुकान की आमदनी कम होने लगी जिस वजह से उन्हें कुछ समय के बाद अपनी दुकान बंद करनी पड़ी|

वही दीना पाठक के पति बलदेव पाठक 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी दीना पाठक के कंधों पर आ गई पर दीना पाठक ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपनी दोनों बेटियां की परवरिश दीना पाठक ने अकेले ही किया और दीना पाठक की बड़ी बेटी रत्ना की शादी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसरुद्दीन शाह के साथ हुई है तू कहीं उनकी छोटी बेटी सुप्रिया की शादी पंकज कपूर के साथ हुई है और आज दीना पाठक की दोनों ही बेटियां अपनी अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं |

बता दे अपने 60 सालों के अभिनय कैरियर में दीना पाठक ने करीब 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय करियर में दीना पाठक ने कई यादगार रोल निभाए हैं जिसकी वजह से आज भी लोग उन्हें याद करते हैं|

 

By Anisha