हिंदी फिल्म जगत में आज अपनी तगड़ी पहचान बना चुके जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को हुआ था| उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जन्मे इमरा को आज अपने अनोखे किसिंग स्टाइल के लिए भी काफी जाना जाता है और इंडस्ट्री में तो इन्हें ‘सीरियल किसर’ का टाइटल भी मिला हुआ है| बात करें अगर इमरान की पहली फिल्म की तो इन्होने साल 2003 में इंडस्ट्री में कदम रखा था और इनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘फूटपाथ’ था| पर इस फिल्म से इन्हें वो कामयाबी हासिल नही हो पायी जिसके ये हकदार थे|

इसके फिल्म के कुछ वक्त बाद इमरान एक बार फिर से एक फिल्म में नजर आये और ये फिल्म कोई और नही बल्कि मर्डर थी| इस फिल्म में इनकी लीड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रही और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों नें भी काफी पसंद किया| और इसके साथ साथ इस फिल्म को अधिक कामयाबी इस लिए भी मिली क्योंकि इसमें इन दोनों कलाकारों नें तकरीबन 17 किसिंग सीन्स भी दिए थे| पर यह बात शायद अधिक चौकाने वाली नही होगी और वो भी तब जब फिल्म के एक्टर इमरान हाशमी हों| इमरान की फिल्मों की बात करें तो इनकी लगभग हर फिल्म ही बोल्ड सीन्स से भरी होती है|

पर यह जानकर आप जरूर हैरान होने वाले है के फिल्मों के इमरान हाश्मी असल जिंदगी में काफी शर्मीले स्वभाव वाले हैं| और यही कारण भी रहा के इतनी सारी एक्ट्रेसेज के साथ काम करने और बोल्ड सीन्स देने के बाद भी इनका नाम कभी भी किसी एक्ट्रेस के साथ नही जोड़ा गया| बता दें के इमरा हाश्मी एक परफेक्ट फॅमिली मैन हैं और इतना ही नही बल्कि अक्सर ही अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर भी ये सुर्ख़ियों में रहते हैं|

बता दे के इन्होने लगभग 6 सालों की डेटिंग के बाद 12 दिसंबर, 2006 को शादी की थी और इनकी पत्नी का नाम परवीन है| बता दे के उन दिनों परवीन एक टीचर थी| वहीँ इमरान नें इंटिमेट सीन्स के बारे में खुलासा करते हुए बताया था के हर सीन के बाद उन्हें परवीन को मनाने के लिए लाखों की शौपिंग करानी पडती थी और हर किसिंग सीन पर परवीन को इमरान एक हैंडबैग भी दिया करते थे| ऐसे में आप सोच सकते है के आज परवीन के हैंडबैग्स का कलेक्शन कितना बड़ा होगा …

आज की कहे तो इमरान एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुज़ार रहे हैं| इनकी पत्नी नें साल 2010 में एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अयान है| बता दें के इमरान के इस बेटे नें भी अपनी इस छोटी सी जिंदगी में ही काफी दुःख झेले है| इनके बेटे अयान को किडनी कैंसर हो गया था जिसके चलते 5 सालों तक उसका इलाज़ चला और साल 2014 के बाद से साल 2019 तक इलाज़ के चलते इनका बेटा कनाडा में रहा|

हालाँकि अब इनका बेटा इस कैंसर से पूरी तरफ से उभर चूका है और अभी हाल ही में इमरान नें इस बात की जानकारी दी थी| इमरान नें सोशल मीडिया के जरिये 14 जनवरी 2019 को यह खुशखबरी फैन्स तक पहुंचाई थी|

 

By Akash