बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बीते एक लंबे वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई है| हालांकि आज भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट भी फैन्स के साथ शेयर करते देखा जाता है| बता दे फिल्म जगत से दूर होने की वजह से ईशा को खबरों और सुर्खियों में काफी कम देखा जाता है|
ईशा की बात करें तो सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा पॉपुलर है और अगर बात करें इनके इंस्टाग्राम और टि्वटर अकाउंट की तो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्सप्रेस के लाखों में फॉलोअर्स मौजूद है| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ईशा को सोशल मीडिया सेंसेशन जैसे नामों से भी जाना जाता है| लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको ईशा के कैसे इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी असल जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं और इंटरव्यू में इन्होने अपना दुख भी जाहिर किया है|
बात करें अगर ईशा के इंटरव्यू की तो अपने इंटरव्यू में इन्होंने यह बातें बताई हैं के कैसे उनके डार्क कांप्लेक्शन को छुपाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट कोशिश करते हैं| इंटरव्यू में बात करते हुए निशा ने बताया था के इनके शुरुआती दिनों में इन्होंने ऐसे वक्त को भी देखा था जब कुछ एक्टर्स ने इनके साथ काम करने से भी मना कर दिया था| ईशा ने बताया कि कुछ एक्टर्स ने हमसे ऐसा भी कहा था के वह थोड़ा काला मेकअप क्यों करती हैं और साथ ही उन्हें फेयर मेकअप करने की भी सलाह दी जिसे सुनकर ईशा को काफी आश्चर्य हुआ|
बातचीत के दौरान ईशा ने आगे बताया कि मेकअप आर्टिस्ट उन्हें गोरा दिखाने पर काफी मेहनत करते थे और इतना ही नहीं बल्कि चेहरे के साथ-साथ उनकी पूरी बॉडी का मेकअप भी करना पड़ता था| ईशा ने बताया कि इस सब के बाद भी कई बार बॉडी और फेस का कलर मैच नही होता है और वो बिलकुल किसी जोकर जैसी दिखने लगती थी|
आगे ईशा ने बस इतना ही कहा कि लोगों को डार्क स्किन वाले लोग या तो सेक्सी लगते हैं या फिर उन्हें नेगेटिव माना जाता है| वहीं दूसरी तरफ लोग गोरी स्किन वालों को ही शरीफ और घरेलू मानते हैं| अंत में ईशा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है चीजें जल्द ही बदलेंगी|
अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो ईशा ने फिल्म जन्नत 2 के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था| इस फिल्म के बाद ईशा को टोटल धमाल और हमशकल्स में देखा गया था| इन फिल्मों के अलावा फिल्म रुस्तम में भी ईशा नजर आई थी जिसमें इन के किरदार को काफी पसंद किया गया था| वही अगर आने वाले वक्त की बात करें तो ईशा जल्द ही हेरा फेरी 3 और देसी मैजिक में नजर आने वाली हैं|