गुजरे जमाने का सुपरहिट सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ इन दिनों एक बार फिर से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, क्योंकि अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद जानी मानी और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस गाने का एक रीमेक रिलीज किया है| हालांकि, नेहा कक्कड़ द्वारा रिलीज किया गया यह रीमेक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और इसी वजह से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर नेहा कक्कड़ इसे लेकर काफी ट्रोल भी की जा रही हैं|

इसी बीच ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने के ओरिजिनल वर्जन की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है, और उनके मुताबिक उनके कैरियर के इस बेहद सफल और चर्चित गाने के इस तरह के रीमेक के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था| ऐसे में अब गाने के रीमेक पर सामने आया फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन लोगों के बीच काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, और इसी के साथ-साथ फाल्गुनी पाठक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरें भी इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रही हैं|

सबसे पहले आपको बता दें कि आज फाल्गुनी पाठक को डांडिया क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, जिनका जन्म खार में एक गुजराती परिवार में हुआ था और बचपन से ही वह गाने की काफी शौकीन थी| फाल्गुनी पाठक में गानों का लगाव रेडियो पर गाने सुनते हुए जागा था और उनके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी, जिस पर उनके पिता नाराज हो गए थे|

हालांकि, फाल्गुनी पाठक के पिता उनके सिंगिंग के खिलाफ थे, पर वहीं दूसरी तरफ उनकी मां ने उनके शौक का काफी सपोर्ट किया और उन्होंने ही अपनी बेटी को गुजराती गाने भी सिखाए, जिन्हें वह नवरात्रि इवेंट में कोरस के तौर पर गाने लगीं, जिसे लोग भी काफी पसंद किया करते थे|

प्राप्त जानकारियों की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि फाल्गुनी पाठक के माता-पिता को एक बेटे की चाहत थी, क्योंकि उनकी खुद से बड़ी कुल 4 बहनें थी| यही एक मुख्य वजह है कि आज फाल्गुनी पाठक को अधिकतर लड़कों के गेट अप में देखा जाता है और इसके साथ साथ अपने बालों को भी वह हमेशा बॉय कट में ही रहती हैं|

गुजरे कुछ वक्त पहले फाल्गुनी पाठक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके बाल थोड़े बड़े दिख रहे थे और इस तस्वीर में उनके साथ उनके कोच फ्रेंड्स भी मौजूद थे| फाल्गुनी पाठक को इस तस्वीर में देखने के बाद पहली नजर में तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे, क्योंकि इसमें उनके बाल कान से लंबे थे और तस्वीर में वह एक फ्रॉक जैसी ड्रेस पहने हुए नजर आए|

 

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असल जिंदगी में आज फाल्गुनी पाठक की उम्र 58 साल हो चुकी है, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी का फैसला नहीं लिया है|

By Anisha