बॉलीवुड की एक बेहद मशहूर और जानी-मानी कोरियोग्राफर के तौर पर जानी जाने वाली फराह खान आज इंडस्ट्री की एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर के तौर पर भी खुद की पहचान रखती हैं, जिनकी आज लाखों फैंस के बीच काफी अच्छी फैन फॉलोइंग मौजूद है और उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज जिंदगी में इस मुकाम को हासिल किया है|

अगर फराह खान की बात करें तो, आज 9 जनवरी, 2023 की तारीख को वह अपना 58 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और ऐसे में उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए आपके साथ उनकी लाइफ की स्ट्रगल स्टोरी शेयर करने जा रहे हैं, जो यकीनन बहुत ही चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक है|

सबसे पहले अगर फराह खान के बचपन के दिनों की बात करें तो, 9 जनवरी, 1965 को उनका जन्म हुआ था| फराह खान के पिता कामरान खान एक पॉपुलर स्टंटमैन थे, जिन्होंने बाद में फिल्म प्रोडक्शन भी शुरू किया था|

पिता के होने तक सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर बाद में फराह खान के पिता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद परिवार के पास घर चलाने तक के तो दूर खाने तक के पैसे नहीं थे| पिता के गुजर जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि फराह खान के पास अपने पिता को दफनाने तक के पैसे नहीं थे, जिस वजह से उन्हें उधार लेना पड़ा था|

लेकिन, एक समय में फराह खान का परिवार काफी प्रतिष्ठित हुआ करता था, जब उनके पिता बी ग्रेड फिल्मों को डायरेक्ट किया करते थे, पर बाद में उन्होंने अपनी सारी कमाई ए ग्रेड फिल्म को बनाने में लगा दी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसका सबसे अधिक प्रभाव उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर पड़ा| फराह खान के पिता से को इस बुरे वक्त ने शराब की लत लगा दी, जिस वजह से लिवर फटने के कारण वो इस दुनिया से गुजर गए|

अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए फराह खान ने तकरीबन 15 साल तक स्ट्रगल किया और तब जाकर आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है| फराह खान ने बताया कि उनके पास अपने पिता के कफन के पैसे नहीं थे और ऐसे में उनकी कई करीबी लोग और अन्य दोस्त भी उनसे मुंह फेर लेते थे, पर इस मुश्किल दौर में सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनके परिवार की मदद की|

 

फराह खान इंटरव्यू में बताया था कि रहने के लिए उनके पास एक छत नहीं थी, जिस वजह से वह अपनी मां के साथ तकरीबन 6 साल स्टोर रूम में रही| शुरुआत से ही उन्होंने एक कोरियोग्राफर बनने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने का मौका उन्हें फिल्म जो जीता वही सिकंदर में मिला और इसके बाद उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा|

इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना के जरिए डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई| इसके अलावा अगर वर्तमान समय की बात करें तो आज फराह खान कुल 6 फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं|

By Akash