अपने जमाने के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने बीती 18 सितंबर, 2022 की तारीख को अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, और ऐसे में एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके लाखों फैंस सहित फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले तमाम बेहद मशहूर और जाने-माने सितारों ने भी ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दी थी|

ऐसे में शबाना आजमी को जन्मदिन के मौके पर उनके सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने भी बेहद खास अंदाज में बधाइयां दी हैं| इसके लिए फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शबाना आजमी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक तरफ जहां फरहान अख्तर एक ब्लैक कलर की कोट पेंट पहने हुए डांस करते नजर आए थे, तो वहीं दूसरी तरफ शबाना आजमी को इस तस्वीर में एक लाइट ब्लू कलर के सूट में देखा गया था|

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शबाना आजमी को बर्थडे विश करने के लिए फरहान अख्तर ने कैप्शन में लिखा था – ‘हैप्पी बर्थडे! जब से मैंने आपकी फिल्म परवरिश को देखा है, तब से लेकर आज तक मैं आपके डांस का एक बड़ा फैन हूं| और ऐसे में जब हम दोनों ने एक साथ मिलकर डांस किया तो, उस पल को मैंने जमकर एंजॉय किया है|’

बताते चलें, अभी बीते कुछ महीनों पहले ही इसी साल 2022 में फरहान अख्तर ने शिबानी डांडेकर के साथ दूसरी शादी रचाई थी और ऐसे में अपने सौतेले बेटे फरहान अख्तर की शादी के दौरान शबाना आजमी भी बेहद खुश नजर आई थी और उन्हें अपने बेटे की शादी के दौरान जमकर एंजॉय करते हुए देखा गया था| इसके साथ साथ उन्होंने इस न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद भी दिए थे और इसके साथ साथ कई तस्वीरों में भी साथ नजर आई थी|

जानकारी के लिए बता दें, एक्टर फरहान अख्तर के पिता और जाने-माने फिल्म लेखक जावेद अख्तर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले जावेद अख्तर ने बीते साल 1984 में शबाना आजमी के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई थी| साथ ही आपको बता दें, एक्टर फरहान अख्तर की मां हनी हीरानी थी, जिनसे साल 1985 में जावेद अख्तर के पिता का तलाक हुआ था|

आप अगर फरहान अख्तर की सौतेली मां शबाना आजमी की बात करें तो, साल 1974 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म अंकुर के जरिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, और फिर 70 से लेकर 80 के दशक तक वह कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों में नजर आएंगे और इन्हीं फिल्मों के दम पर शबाना आजमी ने फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की|

अपने फिल्मी कैरियर के दौरान शबाना आज़मी तकरीबन 100 से अधिक फिल्मों में नजर आई, जिनमें परवरिश, मासूम, और अर्थ जैसी सक्सेसफुल फिल्मों के नाम शामिल हैं| ऐसे में शबाना आजमी अपने फिल्मी कैरियर की बदौलत 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजी जा चुकी हैं, जो इस बात का अंदाजा लगाने के लिए काफी है कि शबाना आजमी अपने जमाने की कितनी सफल और मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी|

By Anisha