साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ रिलीज होने के बाद से ही काफी खबरों और सिर क्यों में रही है| अगर इस फिल्म की बात करें तो, लगभग 550 करोड रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1200 सौ करोड़ रुपयों की भारी कमाई की थी और इसके साथ साथ यह फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास जगह पाने में भी कामयाब रही|

बीती 24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे, और इन दोनों ही सितारों के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था| साथ ही इस फिल्म की कहानी और विजुअल्स को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था, जो कि काफी कम बजट में इंटरनेशल लेवल की फिल्मो को टक्कर देते दिखे|

अगर बीते वक्त की बात करें तो, रिलीज के वक्त यह फिल्म काफी खबरों और सुर्खियों में छाई हुई थी, और वही अब एक बार फिर से यह फिल्म इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि अब इस फिल्म से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके बारे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं…

दरअसल, जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म ‘आर आर आर’ को लेकर अब ऐसी की खबरें सामने आ रही है कि इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, क्योंकि जबरदस्त कमाई के साथ-साथ इस फिल्म को विदेशों में भी काफी अधिक पसंद किया गया था| इसके अलावा कई विदेशी डायरेक्टर्स द्वारा भी एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पसंद किया गया है|

इसके अलावा फिल्म में एक लीड एक्टर के रूप में नजर आए जूनियर एनटीआर को लेकर भी ऐसी खबरें हैं कि फिल्म के ऑस्कर नॉमिनेशन के साथ-साथ उन्हें भी बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिल सकता है, जिसे सुनने के बाद न केवल अभिनेता के फैंस बेहद खुश हैं, बल्कि इसके साथ साथ अब जूनियर एनटीआर इन दिनों काफी ज़्यादा खबरों-सुर्खियों में भी छाए हुए हैं|

जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अहम किरदारों को निभाते हुए नजर आए थे| इसके अलावा आपको बता दें कि दर्शकों की काफी भारी डिमांड पर इस फिल्म को कुल 4 भाषाओं में रिलीज किया गया था जिसमें हिंदी भाषा सहित तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी भाषाएं शामिल है|

बताते चलें, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद सफल और मशहूर निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘आर आर आर’ दूसरी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त सफलता हासिल की है| एसएस राजामौली ने इससे पहले बीते साल 2017 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2:द कॉन्क्लूज़न’ का निर्देशन किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1810 करोड़ रुपयों की भारी कमाई की थी|

By Akash