हिंदी फिल्म जगत की कुछ सबसे सफल और शानदार फिल्मों में शामिल अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था| या एक देशभक्ति लॉटरी वाली फिल्म थी  इसके गाने भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे और साथ ही इस फिल्म में नजर आए अभिनेताओं और उनके किरदारों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था| यह फिल्म साल 2001 की 15 जून की तारीख को रिलीज हुई थी और ऐसे में बीती 15 जून 2021 की तारीख को इस फिल्म के 20 साल पूरे हो चुके हैं| ऐसे में हमारी यह पोस्ट भी इसी फिल्म से जुड़ी हुई है जिसमें हम आपको इसी फिल्म के एक ऐसे किरदार से मिलाने जा रहे हैं जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था|

यह किरदार फिल्म में अभिनेता सनी देओल के बेटे चरणजीत (जीते) का था जिसकी मासूमियत और बेहतरीन एक्टिंग ने लाखों दिलों को जीता था|  जानकारी के लिए बता दें इस किरदार को निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम उत्कर्ष शर्मा था जिन्होंने महज 7 साल की उम्र में उस किरदार को निभाया था| उत्कर्ष शर्मा की बात करें तो उनका जन्म 22 मई, 1994 को हुआ था और ऐसे में फिल्म के साथ-साथ उत्कर्ष की उम्र में भी 20 साल का इजाफा हुआ है इसके बाद उत्कर्ष की उम्र आज 27 साल हो चुकी है|

बात करें अगर उत्कर्ष शर्मा की तो उनके पिता का नाम अनिल शर्मा है जो बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर रहे हैं| और खास बात यह है के इस सुपरहिट फिल्म गदर का डायरेक्शन भी अनिल शर्मा नहीं किया था| उत्कर्ष की बात करें तो गदर फिल्म के अलावा उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्देशित दो अन्य फिल्मों में भी काम किया है जिनमें अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और अपने जैसी फिल्में शामिल हैं|

अभी की कहे तो उत्कर्ष की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मौजूद है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उत्कर्ष काफी एक्टिव रहते हैं| बात करें अगर उत्कर्ष के बॉलीवुड कैरियर की तो उन्होंने बीते वक्त में ‘पर्पस’ नाम की एक फिल्म का निर्देशन किया था और इसके अलावा एक ‘स्टिल लाइफ’ नाम की फिल्म भी उन्होंने लिखी थी|

इसके अलावा अगर अभिनय की बात करें तो साल 2018 में इन्होने फिल्म जीनियस के जरिये डेब्यू किया था जिसमें यह लीड किरदार में नजर आए थे| इस फिल्म इनके साथ एक्ट्रेस इशिता चौहान लीड रोल में नजर आई थी| साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के कई अन्य मशहूर सितारे भी नजर आए थे जिनमें मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का जैसे मशहूर नाम शामिल है|

उत्कर्ष की बात करें तो आज सोशल मीडिया पर इनके लाखों चाहने वाले मौजूद हैं और यहां पर यह काफी सक्रिय भी रहते हैं| उत्कर्ष अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं| लुक्स के मामले में उत्कर्ष बेहद हैंडसम और स्मार्ट हैं जिस वजह से आज उनकी एक अच्छी खासी फीमेल फैन फॉलोइंग भी देखने को मिलती है| साथ ही सोशल मीडिया पर

हालांकि उत्कर्ष अभी बॉलीवुड में उतने एक्टिव नहीं दिखते हैं जिस वजह से उनके फिल्मी कैरियर में अभी तक सिर्फ 4 फिल्में शामिल हैं|

By Akash