अदानी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अदानी आज हमारे देश के कुछ सबसे मशहूर पर प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल है, जिन्होंने आज अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है और आज कमाई के मामले में वो अंबानी परिवार को भी टक्कर देते हुए नजर आते हैं| प्राप्त हुई जानकारियों के मुताबिक आज गौतम अदानी की कुल संपत्ति तकरीबन 127.7 बिलीयन अमेरिकन डॉलर्स बताई जाती है, और ऐसे में आज गौतम अदानी और उनकी फैमिली का एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीना तो लाजमी है|
ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम गौतम अडानी की संपत्ति में शामिल कुछ ऐसी बेहद महंगी चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो उनकी कुल सम्पत्ति का एक अहम हिस्सा है|
गौतम अडानी के आलीशान घर की कीमत 400 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते साल 2020 में गौतम अदानी ने एक तकरीबन 3.4 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले हुए आलीशान बंगले को खरीदा था, जिसकी कीमत तकरीबन 400 करोड रुपए बताई जाती है|
इस प्रॉपर्टी के अलावा गौतम अडानी के पास कई और बेहद महंगी प्रॉपर्टीज मौजूद है, जिसकी अधिक जानकारी सटीक तौर पर मौजूद नहीं है| इसके अलावा हम आपको बता दें, गौतम अदानी के पास अहमदाबाद में सबसे महंगी और आलीशान क्षेत्रों में करोड़ों की आवासीय जगह मौजूद है|
गौतम अडानी का करोड़ों का कार कलेक्शन
गौतम अडानी बचपन से ही गाड़ियों के शौकीन रहे हैं, और इसी वजह से आजम उनके पास बेशुमार दौलत मौजूद है तो उन्होंने अपने इस सपने को भी पूरा किया है| आज गौतम अदानी के पास अपनी एक उसकी लाल रंग की फरारी मौजूद है, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड रुपयों के करीब बताई जाती है|
इस कार्य के अलावा गौतम अडानी के पास कई और बेहद शानदार और लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है| हालांकि, पुख्ता तौर पर इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है|
तीन शानदार प्राइवेट जेट के मालिक हैं गौतम अडानी
कई मशहूर उद्योगपतियों और फिल्मी दुनिया के नामी सेलिब्रिटीज की तरह गौतम अडानी के पास भी खुद के कुल 3 प्राइवेट जेट मौजूद है, जिनमें एक ‘बीचक्राफ्ट’, एक ‘हॉकर’ और एक ‘बॉम्बार्डियर’ के मालिक हैं। गौतम अडानी का बीचक्राफ्ट जहां एक समय में 37 यात्रियों को ले जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ हॉकर एक बार में 50 यात्रियों को, और बॉम्बार्डियर एक समय में 8 यात्रियों को ले जा सकता है|
गौतम अडानी के पास हैं तीन हेलीकॉप्टर
प्राइवेट जेट ही नही बल्कि, आज गौतम अदानी के पास आज कुल 3 हेलीकॉप्टर्स भी मौजूद है, जिनका इस्तेमाल वह कई बार छोटी मीटिंग्स में शामिल होने के लिए करते हैं| उनके दो हेलीकॉप्टर मॉडल के बारे में तो अधिक जानकारियां मौजूद नहीं है|
लेकिन अगर तीसरे मॉडल की बात करें तो, इसमें गौतम अदानी को अक्सर ट्रैवल करते हुए देखा जाता है, और उनके हेलीकॉप्टर का नाम ‘अगस्ता वेस्टलैंड AW139′ है’, जिसमें कुल 15 शानदार सीटें मौजूद हैं| प्राप्त जानकारियों के मुताबिक अगर इसकी कीमत की बात करें तो, बताया जाता है कि अपने इस अलिफ आफ्टर के लिए गौतम अदानी ने लगभग 12 करोड़ खर्च किए थे|