जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

बेटा- मम्मी, पापा तो बहुत ही सीधे-साधे और शरीफ हैं
मम्मी- बेटा वो कैसे?
बेटा- वो कल जब पापा मुझे मार्केट में कपडे दिलाने गए थे तो
उनके सामने से एक खूबसूरत लड़की आ रही थी और उन्होंने उस
लड़की को देखते ही अपनी एक आंख बंद कर ली

पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली.
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया.
अफसर- पप्पू तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
पप्पू- क्या ज़रूरत है! इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
पप्पू को पहले दिन ही निकाल दिया गया

 

चौधरी साहब लड़की देखने गए…..लड़की बहुत काली थी…. पसंद नहीं आई…..!
लड़की का पिता- चौधरी जी लड़की पसंद कर जाओ….
दहेज में कार देंगे….!
चौधरी- आपका पीछा तो कार देकर छूट जाएगा…..
अगर यह काला जामुन हमारे परिवार में आ गया तो…..
हमारी अगली पीढ़ी को हवाई जहाज देना पड़ेगा….!!

 

पत्नी (पति से)- कोई तमीज बची है आपमें….?
पति- क्यों क्या हुआ….?
पत्नी- मेरा भाई आपके घर आया है….
खाना वाना नहीं पूछोगे क्या….?
पति- साले साहब आप भोजन करके आएं है….
या जाकर करेंगे….??

 

पत्नी- अब चलो उठो सुबह के 10 बज गए है…!
पति- नींद नहीं खुल रही है…
कुछ ऐसा करो जिससे नींद भाग जाये…!
पत्नी- जिस लड़की से तुम रात भर चैटिंग कर रहे थे….
वो मेरी ही आईडी है….!!

पडोसी- आज भाई साहब नही दिखाई दे रहे हैं….!
पड़ोसन- आज हमारा झगडा हो गया है वो गार्डन में हैं….!
पडोसी- मगर मैंने पूरा गार्डन देखा वो कहीं दिखाई नही दिये….!
पडोसन- गार्डन खोद के देखा….??

 

मम्मी- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा….?
बेटा- स्केटिंग दूंगा….!
मम्मी- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी….?
बेटा- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर….
मुझे भागवत गीता दी थी…..!बताओ मै भागवत गीता का क्या करता….!

संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही
सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क!

 

पप्पू- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं.
चंपू- क्यों?
पप्पू- अरे! उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.
चंपू- मतलब?
पप्पू- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं, “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया.”

एक लड़के ने फेसबुक पर स्टेट्स डाला, ‘शुक्र करो कि मेरी कोई
मुमताज नहीं वर्ना हर गली में एक-एक ताजमहल होता’.
उस पर उसकी पड़ोसन ने कमेंट किया, ‘पहले घर में बाथरूम तो
बना ले निकम्मा, पूरा घर सुबह-सुबह लोटा लेकर खुले में जाता है’.

 

By Anisha