90 के दशक में हर सिनेमा प्रेमी के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने साल 1986 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इन्होंने अपने अभिनय करियर में डांस से लेकर एक्टिंग और कॉमेडी हरे क्षेत्र में गजब की लोकप्रियता हासिल की है और लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किए हैं| गोविंदा ने अपने अभिनय कैरियर में एक्शन फिल्मों से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक हर तरह की फिल्मों में काम किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है|

गोविंदा ने अपने काम की बदौलत हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में गजब की पापुलैरिटी हासिल की है और वही गोविंदा को बॉलीवुड का हीरो नंबर 1 भी कहा जाता है| गोविंदा भले ही अपने स्टारडम बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुए हैं परंतु उनकी लोकप्रियता आज भी वैसी की वैसी है और लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हुए गोविंदा आए दिन टीवी के पॉपुलर रियलिटी शोस में नजर आते हैं और वही दर्शक भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं|

गोविंदा को कई मौके पर उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ देखा जाता है और इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है और वही इन दोनों के बीच की कमाल की बॉन्डिंग हमेशा ही प्रशंसकों का दिल जीत लेती है| गोविंदा का बैकग्राउंड फिल्मी रहा है और इनके पिता के बारे में बात करें तो इनके पिता का नाम अरुण आहूजा है जो कि अपने समय के एक मशहूर अभिनेता रह चुके हैं और इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था वहीं गोविंदा की मां निर्मला भी शानदार गायिका थी|


गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि उनका उनके पिता अरुण आहूजा के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहे परंतु गोविंदा अपनी मां के सबसे करीब थे और वह अपनी मां को भगवान की तरह पूछते थे और उनका बेहद सम्मान करते थे|गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने द कपिल शर्मा शो के दौरान इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था और उन्होंने कहा था कि,” जब मैं शादी करके गोविंदा के साथ उनके घर पहली बार आई तब गोविंदा ने मुझसे जो बात सबसे पहली बार कही थी वह यह थी कि इस घर में मेरी मां की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता हालांकि मैं गोविंदा के प्यार में इस कदर डूबी थी कि उनकी यह बात सुनकर मैंने अब तक नहीं किया और मुझे उनकी हर बंदीसे स्वीकार थी”|

सुनीता आहूजा ने आगे बताया कि,” गोविंदा अपनी मां को इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी में गोविंदा से अच्छा बेटा नहीं देखा”| सुनीता ने आगे यह भी कहा कि गोविंदा पति तो अच्छे हैं परंतु बेटा सबसे अच्छे हैं और मैं यही चाहती हूं कि अगले जन्म में गोविंदा ही मेरे बेटे बने..”| सुनीता आहूजा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि गोविंदा अपनी मां के हर जन्मदिन के मौके पर उनके पांव धोकर पिया करते थे|

वही बात करें गोविंदा की तो इन्होंने भी कई मौके पर अपनी मां के बारे में बात की है और अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने हर बार अपनी मां को दिया है| गोविंदा ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” आज वह जो कुछ भी है उसके पीछे से उनकी मां का हाथ है और एक दौर था जब मैं खोली में रहता था और मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थी यहां तक कि मैंने बड़े सपने भी देखने छोड़ दिए थे परंतु इस मुश्किल घड़ी में अगर किसी ने मेरा साथ दिया तो वह मेरी मां ने दिया और उन्होंने न केवल मुझे संभाला बल्कि मुझे बड़े सपने देखने के लिए फिर से हिम्मत दी जिसकी बदौलत मैंने गरीबी से लेकर अमीरी तक का सफर तय किया | मेरी मां की हर प्रार्थना काम आई और मैं आज जो कुछ भी हूं इसका पूरा क्रेडिट में अपनी मां को देता हूं|”

 

 

By Anisha