हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार रहे है  जिन्होंने अपने दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है और  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं वही हमारे फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं  अभिनेत्रियों के अलावा कई ऐसे कलाकार भी मौजूद है जोकि फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा कर काफी ज्यादा  पापुलैरिटी हासिल किए हैं और  आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक  गुलशन ग्रोवर के बारे में जिन्हें लोग बैडमैन के नाम से भी जानते हैं |

बता दे गुलशन ग्रोवर ने इंडस्ट्री में खलनायक का जबरदस्त किरदार निभाकर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है और  गुलशन ग्रोवर की अदाकारी इतनी शानदार होती है कि जब जब वो  फिल्मी पर्दे पर नजर आए दशक उन्हें खौफ और नफरत की निगाहों से ही देखते हैं और अपने दमदार अभिनय की वजह से ही गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपार सफलता हासिल की है

संघर्षों में गुजरा बचपन फिर यूं बने जबरदस्त खलनायक

आपको बता दें गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर साल 1955 में हुआ था और आज गुलशन ग्रोवर अपना ६६ वां  जन्मदिन मना रहे हैं और आज उनके जन्मदिन के तहत खास मौके पर हम आपको गुलशन ग्रोवर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं|गुलशन ग्रोवर का अभिनय कैरियर बेहद ही शानदार रहा है और  गुलशन ग्रोवर ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमें से गुलशन ग्रोवर ने बहुत कम ही फिल्मों में सकारात्मक किरदार निभाया है और वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार ही निभाते हैं और वही गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड, जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, ईरानी, ब्रिटेन जैसी कई विभिन्न भाषाओं की  फिल्मों में भी अभिनय किया है |

गुलशन ग्रोवर आज इंडस्ट्री में जो भी मुकाम हासिल किये है  उसके लिए गुलशन ग्रोवर ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और आपको बता दें गुलशन ग्रोवर का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था और अपने एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने यह बताया था कि,” मैंने अपने जीवन में  काफी सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं और मेरा बचपन बहुत ही  आर्थिक तंगी में बीता है और मुझे आज भी याद है की   मेरे स्कूल की टाइमिंग दोपहर की थी लेकिन इसके बावजूद भी मैं अपना यूनिफॉर्म पहनकर सुबह ही घर से निकल जाता था और अपने घर से दूर बड़ी-बड़ी कोठियों में जाकर कपड़े और बर्तन धोने वाला  डिटर्जेंट पाउडर बेचकर पैसे कमाया करता था|

गुलशन ग्रोवर ने आगे बताया था की  मेरे पिता ने मुझे हमेशा इमानदारी से जीवन जीना सिखाया था और उन दिनों पैसों की बहुत ज्यादा तंगी थी जिस वजह से कभी-कभी हमें भूखे पेट ही सोना पड़ता था और  मुंबई आने के बाद भी हमारे हालात कुछ ठीक नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद भी मैंने कभी प्रयास करना नहीं छोड़ा और हिम्मत नहीं हारी  और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मैंने थिएटर जॉइन किया था यहीं से मैंने एक्टिंग सीखी थी|

गुलशन ग्रोवर ने कहा कि लंबे समय तक थिएटर में काम करने के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मुझे मौका मिला और गुलशन ग्रोवर फिल्म हम पांच से बॉलीवुड में डेब्यू किए थे हालांकि इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर को एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया था लेकिन इस फिल्म के बाद गुलशन ग्रोवर  ‘बुलंदी’, ‘रॉकी’, ‘सदमा’, ‘अंदर बाहर’ और ‘वीराना’ जैसी कई फिल्मों में  काम किए थे और  गुलशन ग्रोवर को  फिल्म राम लखन से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली और वो काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए  |

गौरतलब है की फिल्म  राम लखन फिल्म में ही गुलशन ग्रोवर ने बैडमैन का किरदार निभाया था और अपने इसी किरदार की वजह से गुलशन ग्रोवर बेहद मशहूर हो गए और आज भी लोग उन्हें बैडमैन के नाम से जानते हैं और इसके बाद गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  जाने-माने खलनायक बन गए और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा कर काफी ज्यादा पॉपुलर भी हासिल की है|

 

By Anisha