बॉलीवुड में आज कई ऐसे सितारे मौजूद है जो के अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज कामयाब हुए हैं| और आज की हमारी यह पोस्ट एक ऐसे ही फेमस स्टार पर है जो के कोई और नही बल्कि गुलशन कुमार है| गुलशन की बात करें तो इन्होने न केवल बॉलीवुड में गजब की सफलता हासिल की थी बल्कि साथ ही इन्होने लोगों के जीवन में भक्ति रस को भी घोलने में अहम योगदान दिया था| पर इन्हें लेकर दुखद बात यही रही के आज से लगभग 23 साल पहले इन्हें बेरहमी सी मार दिया गया था| बता दें आज अगर ये हमारे बीच होते तो इनकी उम्र तकरीबन 65 साल होती|

कैसेट किंग के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हुए गुलशन कुमार को 12 अगस्त, 1997 में अँधेरी के शिव मन्दिर के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया गया था और ऐसा बताया जाता है के ये काम उस वक्त के अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का था| ऐसी खबरें थी के अबू सलेम से नदीम-श्रवण की संगीतकार जोड़ी को इस काम को करने को कहा था और इसके बाद ही नदीम हमेशा के लिए लन्दन भी चले गये थे| और ऐसी खबरे आई थी के साल 2005 में नदीम श्रवण की यह जोड़ी भी टूट गयी|

गुलशन की बात करें तो देश की सबसे म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज भी इन्ही की दें है जिसकी नीव इन्होने वषों पहले रखी थी| इनके पिता की एक कैसेट्स रिपेयरिंग और रिकॉर्डिंग की दूकान थी जिसके चलते इनका लगाव भी संगीत की तरफ बढ़ गया और कुछ सालों बाद दिल्ली से सटे नोएडा में गुलशन नें सुपर कैसेट्स रिकॉर्डिंग नाम की दूकान खोली जो बाद में टी सीरीज के नाम से मशहूर हो गयी|

बता दें के नदीम श्रवण की जोड़ी की कामयाबी में गुलशन कुमार का काफी बड़ा हाथ था पर कुछ बातों के चलते इनके बीच मनमुटाव हो गया और यह इतना बढ़ा के नदीम श्रवण नें गुलशन की सुपारी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को दे दी जिसके बाद अबू सलेम गुलशन के पीछे पड़ गया और उनसे तकरीबन 10 करोड़ की फिरौती मांगी जिसे गुलशन कुमार नें अनसुना कर दिया|

साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आई थी के गुलशन कुमार नें बिना डरे अबू सलेम से कह दिया था के इतने पैस उसे देने के बजाए वो माँ वैष्णो का भंडार करा देंगे ..| और यह बात अबू सलेम को इतनी बुरी लगी एक उसने दो शूटर्स दाऊद मर्चेंट और विनोद जगताप को रखकर गुलशन कुमार को बेरहमी से खत्म करा दिया|

यह सब जीतेश्वर महादेव मन्दिर के बाहर हुआ था जहाँ पर गुलशन कुमार पूजा करने जाया करते थे| और इस घटना के बाद गुलशन कुमार के शरीर से कुल 16 गोलियां मिली थी जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है के गुलशन कुमार को कितनी बेरहमी से मारा गया था| बता दे के इनके ड्राईवर नें इन्हें बचाने की कोशिश भी की थी पर वः असफल रहा और इस चक्कर में वह भी घायल हो गया था|

आज भले ही गुलशन कुमार हमारे बीच नही है पर विश्व भर में आज इनकी कम्पनी टी सीरीज का यूट्यूब चैनल सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया चैनल बन चूका है जो के भारत के लिए बेहद गर्व की बात है|

By Akash