एक बेहद सफल और लोकप्रीय कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान रखने वाली भारती सिंह आज अपने लाखों फैंस के बीच ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से अपनी पहचान रखती है, जिन्होंने अपने दमदार कॉमेडी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से आज एक अलग मुकाम को हासिल किया है| ऐसे में आज भारती सिंह का एक बहुत ही बड़ा फैन बेस भी मौजूद है, जो उनसे जुड़ी खबरों में काफी दिलचस्पी रखते हैं…

अगर भारती सिंह की बात करें तो, उन्होंने इसी साल 2022 में बीती 3 अप्रैल की तारीख को घर पर अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिन्हें भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया प्यार से गोला कह कर बुलाते हैं, पर असल में इन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है और इस बात की जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी|

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए उनके जन्म की खबर फैंस तक पहुंचाई थी, लेकिन अपने बच्चे के साथ शेयर की गई सबसे पहली तस्वीर में उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया था|

इसके अलावा भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बच्चे के साथ कई और तस्वीरें भी साझा की थी, लेकिन अपनी शेयर की गई और तस्वीरों में भी उन्होंने अपने बच्चे के चेहरे को छुपाए रखा था|

लेकिन, अब आखिरकार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे लक्ष लिंबाचिया का चेहरा दिखाया है, जिसके बाद अभी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसके साथ-साथ कपल के लाखों फैंस के बीच ही वीडियो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है|

वीडियो की बात करें तो, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘लाइफ ऑफ लिंबाचिया’ पर शेयर किया है, जिसने सबसे पहले भारती सिंह अपने बेटे का कमरा दिखाती हुई नजर आई हैं और इसके बाद उन्होंने ऐसी वीडियो में आगे अपने बच्चे का चेहरा भी दिखाया है| भारती सिंह के बेटे इस वीडियो में लाल और सफेद रंग की आउटफिट पहने हुए बेहद क्यूट और प्यारे दिख रहे हैं, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘ मुंह दिखाई!’

सोशल मीडिया पर जब से भारती सिंह का यह शेयर किया गया वीडियो सामने आया है, उसके बाद से ही कपल के बीच की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर कपल के फैन्स उनका प्यार लुटाते हुए भी नजर आ रहे हैं|

देखें विडियो


और इसके साथ साथ भारती और हर्ष के फैंस उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनके बच्चे की क्यूटनेस की भी जमकर तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं|

भारती और हर्ष की बात करें तो, अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद यह दोनों बेहद खुश नजर आए थे और इन दिनों अपने पैरंटहुड के दिनों को इंजॉय करते हुए भी यह दोनों कई नई चीजें सीख रहे हैं और उनका अनुभव ले रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बीते साल 2017 में शादी रचाई थी, और ऐसे में अपनी शादी के तकरीबन 4 साल बाद यह दोनों अब पेरेंट्स में बन चुके हैं|

By Anisha