हिंदी फिल्म जगत में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाली बीते वक्त की बेहद जानी-मानी और खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने वक्त की टॉप एक्ट्रेस रहीं है| वही ऐसे में अपने फिल्मी करियर के दौरान इनका नाम इंडस्ट्री के कई जाने माने अभिनेताओ संग भी जोड़ा गया था| हालांकि बाद में साल 1980 में हेमा ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र संग शादी रचा ली और इसके बाद धीरे-धीरे फिल्मों से भी इन्होंने दूरी बना ली| और आज इन दोनों सितारों की शादी हुए पूरे 40 सालों का वक्त गुजर चुका है|

हेमा मालिनी की धर्मेंद्र संग हुई यह शादी धर्मेंद्र के लिए उनकी दूसरी शादी है क्योंकि इससे पहले धर्मेंद्र महज़ 19 की उम्र मेंं ही अपनी पहली शादी कर चुके थे| धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर संग हुई थी जिनसे शादीशुदा होने के बावजूद इंडस्ट्री में आने के बाद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ रिलेशनशिप में आए| वहीं अगर धर्मेंद्र हेमा मालिनी जोड़ी पर नजर डालें तो इन दोनों सितारों की उम्र में पूरे 13 सालों का अंतर है|

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी मैं एक खास बात और भी है| वह खास बात यह है कि धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी शादी के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और आज भी धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों का काफी ख्याल रखते हैं| हालांकि शादी से धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर काफी खफा हो गई थी और शुरुआती दिनों में उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर काफी कुछ कह दिया था| हालांकि हेमा मालिनी प्रकाश के बीच अब रिश्ते काफी हद तक सुधार चुके हैं|

अमूमन अगर किसी लड़की की शादी होती है तो शादी के बाद अपने पति के साथ वह ससुराल में रहती है| लेकिन अगर हेमा मालिनी कि कहे तो शादी के 41 सालों बाद भी आज तक इन्होंने अपने ससुराल को नहीं देखा है| इसमें भी दिलचस्प बात यह है के हेमा मालिनी का ससुराल उस जगह से महज 10 मिनट की दूरी पर है जहां पर एक्ट्रेस अभी रहती हैं| अरे इस बात का सबसे बड़ा कारण क्या है शादी से पहले ही यह बात तय हो चुकी थी अपने पति धर्मेंद्र के पहले परिवार हेमा मालिनी हमेशा दूर रहेंगी|

इस विषय को लेकर बातचीत के दौरान हेमा ने एक बार बताया था के वो कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चों के जिंदगी में नहीं आना चाहती हैं और इसी कारण अभी तक कभी उन्होंने अपने ससुराल जाने की भी नहीं सोची है| हालांकि अपनी सास सतवंत कौर से वह मिल चुकी है और अपनी बायोग्राफी के में इन्होंने इस बात का जिक्र किया था के बिना किसी से बताए ही उनसे मिलने पहुंच गई थी| आज के कहे तो हेमा मालिनी की सास सतवंत कौर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं|

लेकिन अपने साथ से हेमा के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं| अपनी सास के साथ रिश्ते को लेकर हेमा मालिनी ने बताया था कि जब वह प्रेगनेंसी के दिनों में थीं तब उनकी सास खुद उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची थे जो के एक्ट्रेस के लिए काफी बड़ी बात थी|

By Akash