आज हमारे देश की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है, जहां से हर साल तकरीबन 1000 फिल्में रिलीज होती हैं| इनमें हमारे सामने कुछ फिल्में जहां ऐसी होती हैं, जिन की शूटिंग में कई महीने और कुछ की शूटिंग में तो साल भी लग जाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जिन की शूटिंग बेहद कम वक्त में पूरी हो जाती है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बनी कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शूटिंग बेहद कम वक्त में पूरी हो चुकी है| और इनमें कुछ ऐसी भी फिल्मों के नाम मौजूद है, जिनके बारे में शायद सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, कि क्या आखिर सच में इन फिल्मों की शूटिंग इतने कम वक्त में हुई थी…

धमाका

बीते साल 2021 में रिलीज हुई अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका कोरोना काल के दौरान शूट की गई थी, जिस वजह से इसकी शूटिंग काफी तेजी से की गई थी और ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग मां 10 दिनों में ही पूरी हो गई थी| कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की बात करें तो, अभिनेता की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राम माधवानी द्वारा किया गया था|

हाउसफुल 3

साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 3 में बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक सितारे नजर आए थे, जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडीस, जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन जैसे सितारे शामिल थे| साजिद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सेंट्रल लंदन के मालो मेंशन सहित कई खूबसूरत जगहों मैं की गई थी, जो कि लगभग 38 दिनों में ही पूरी हो गई थी|

हरामखोर

साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हरामखोर फेमस ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी, जिसका निर्देशन श्लोक शर्मा द्वारा किया गया था| इस फिल्म की बात करें तो एक रियल लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गई थी, जिसमें एक टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी दिखाई गई थी, और ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 16 दिनों में ही कंप्लीट हो गई थी|

जॉली एलएलबी 2

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म जौली एलएलबी 2 की शूटिंग ही महज 25 से 28 दिनों में ही पूरी हो गई थी| इस फिल्म की बात करें तो, मशहूर निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया था इसमें हुमा कुरेशी और अनु कपूर जैसे सितारे नजर आए थे| लगभग 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 197 करोड़ की कमाई की थी|

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

साल 2015 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की शूटिंग महज 28 दिनों में ही पूरी हो गई थी| इस फिल्म की बात करें तो, निर्देशक आनंद एल राय द्वारा इसका निर्देशन किया गया था और इसकी शूटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से लेकर हरियाणा और लखनऊ जैसे शहरों में की गई थी, जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर आर माधवन लीड रोल्स में नजर आए थे|

By Anisha