बॉलीवुड या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम फिल्मों की बात करें तो गुजरते वक्त के साथ आज फिल्मों का बजट भी काफी अधिक बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर्स फिल्मों को बनाते वक्त उन पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं| लेकिन, अपनी आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड और टॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें फिल्म आने में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं और आज उनकी गिनती रिलीज हुए कुछ सबसे महंगे गानों में शामिल है…
श्रीवल्ली
अभी बीते कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है| ऐसे में इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भी इसी फिल्म के एक गाने का है, जो कि कोई और नहीं बल्कि श्रीवल्ली गाना है, जिसे तमिल या तेलुगु भाषा के दर्शक ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा के दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गाने को बनाने में भी करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं|
मलंग
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और कैटरीना कैफ की स्टारर फिल्म धूम 3 का गाना मलंग अपने रिलीज के बाद गजब का पॉपुलर हुआ था, और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस गाने ने करोड़ों व्यूज हासिल किए थे| बात करें अगर इस गाने की, तो इसे बनाते वक्त तकरीबन 200 डांसर को बुलाया गया था, जिस वजह से इसका मेकिंग चार्ज भी काफी बढ़ गया था|
आर आर आर
हमारे इस लिस्ट में तीसरा नाम इसी साल 2022 में रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्म आर आर आर का है, जिस के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं और इन दिनों का स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किए जा रहे हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इसी फिल्म के एक गाने को बनाने में तकरीबन 6 करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, और अगर इस फिल्म की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी एक मेगा बजट फिल्म है|
पार्टी ऑल नाइट
साल 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का गाना पार्टी ऑल नाइट हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जिसकी शूटिंग के वक्त तकरीबन 600 डांसर को बाहर से बुलाया गया था| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि, इसी वजह से इस गाने की शूटिंग का चांद काफी अधिक बढ़ गया था और सिर्फ एक गाने को शूट करने में तकरीबन 6 करोड रुपए तक खर्च हुए थे|
राम चाहे लीला
इस लिस्ट में आखरी नाम बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म रामलीला के गाने राम चाहे लीला का है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा बेहद ही हॉट और बोल्ड अंदाज में नजर आई थी और यह गाना काफी वायरल भी हुआ था| बता दे, गाने की शूटिंग में तकरीबन 6 करोड रुपए तक खर्च हुए थे, जिसका खुलासा फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुआ था|