अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कोई भी इंसान अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर जिंदगी में हर मुकाम को हासिल कर सकता है, जिसका उसने सपना देखा है और उसके लिए पूरे लगन से मेहनत की है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही कहानी से रुबरु कराने जा रहे हैं, जो इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट सवाई भट्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मनमोहक आवाज और सिंगिंग टैलेंट से आज लाखों दिलों को जीत लिया है|

सवाई ने मुश्किलों का किया सामना

इंडियन आइडल 12 से चर्चा में आए कंटेस्टेंट सवाई भट्ट आज मुंबई दिल्ली जैसे किसी बड़े शहर से नहीं बल्कि राजस्थान के एक छोटे से गांव के काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं| इस बारे में उन्होंने शो के ऑडिशन के दौरान बताया था कि अलग-अलग जगहों पर जाकर वह कठपुतली की कला का प्रदर्शन किया करते थे और एक समय में तो उनके पास रहने के लिए घर तक मौजूद नहीं था|

सवाई के गांव ने नहीं थी बिजली

आपको यह बात जानकर शायद हैरानी हो सकती है, लेकिन सवाई भट्ट जिस गांव से ताल्लुक रखते हैं वहां पर बिजली भी मौजूद नहीं थी और बाद में जब उन्होंने इंडियन आइडल शो में हिस्सा लिया, उसके बाद उनके गांव में बिजली पहुंची| इसके अलावा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी हमेशा से यह ख्वाहिश है कि वह खुद का अपना एक घर बनाएं|

हालांकि, शो में उन्हें काफी फेम मिला लेकिन असल जिंदगी में आज भी वह काफी संघर्ष कर रहे हैं और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वो कोई ट्रेन्ड सिंगर नहीं हैं| उन्हें जितना कुछ भी आता है वह उन्होंने अपने पिता से और आसपास के संगीत से जुड़े लोगों से सीखा है, और उन्हीं की वजह से सवाई भट्ट के अंदर म्यूजिक को लेकर इंट्रेस्ट भी आया था|

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर जैसे कई अलग-अलग जगहों पर पपेट शो किया करते थे| उन दिनों उनके अंकल के पास एक स्मार्टफोन था, जिसमें यूट्यूब पर वीडियो देखकर उन्होंने सिंगिंग सीखी| आसपास के गांवों में जाकर वह जागरण परफॉर्म करते हैं और इसके लिए उन्हें 20 से 30 रुपये मिल जाते थे|

इंडियन आइडल में कैसे पहुंचे सवाई?

सवाई भट्ट ने बताया कि उन्हें अंकल ने हीं इंडियन आइडल शो के ऑडिशन के लिए बताया था, और उन्होंने ही उनका ऑडिशन रिकॉर्ड करके उसे अपलोड भी किया था, जिसकी बदौलत वह उस मंच तक पहुंचे| हालांकि, वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाए और उस दौरान उनके फैंस द्वारा इंडियन आइडल शो को पक्षपात के आरोप लगाते हुए काफी ट्रोल भी किया गया |

वर्तमान समय की बात करें तो, सवाई भट्ट की जिंदगी आज काफी हद तक बदल चुकी है और अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, जहां वह अक्सर अपनी फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए नजर आते हैं और इसके अलावा वह म्यूजिक एल्बम्स के रिलीज और प्रमोशन की अपडेट भी सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं|

By Anisha