दिवंगत अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है और आज 7 जनवरी का दिन अभिनेता इरफान खान के प्रशंसकों के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि यदि इरफान खान इस दुनिया में होते तो आज के दिन वो 56 साल के हो गए होते परंतु अफसोस इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है और ऐसे में उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके लाखों करोड़ों प्रशंसक दुआओं में उन्हें याद कर रहे हैं और उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है|

इसी बीच इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने दिवंगत पिता इरफान खान को याद करते हुए उनसे जुड़ा एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है| इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है और उन्होंने पिछले साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘Qala’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी|

इस फिल्म में बाबिल खान ने प्रॉमिसिंग सिंगर का किरदार निभाया था दरअसल पापा इरफान खान के साल 2020 में गुजर जाने के बाद उनके बेटे बाबिल खान ने उनकी लेगेसी को आगे ले जाने का वादा खुद से कर लिया था और उन्होंने भी निर्णय किया था कि वह अपने पिता की तरह एक्टिंग की फील्ड में अपना कैरियर बनाएंगे| वही अपनी फिल्म Qala के प्रमोशन के दौरान बाबिल खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जब उनके पिता इरफान खान अचानक ही दुनिया को अलविदा कह गए थे तब उसके 1 हफ्ते बाद उन्हें इस बात ने बहुत ज्यादा हिट किया था और उनके लिए वह समय बहुत ही ज्यादा मुश्किल समय था|

बाबिल को याद आईं पापा संग बिताईं मैमोरीज

बाबिल खान ने बताया कि उस वक्त उन्होंने जो दर्द दुख सहा वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते और शायद ही कोई उनका दर्द समझ पा रहा था| बाबिल खान को अपने पिता के गुजर जाने की बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा था और यह बात उन्हें इतनी ज्यादा हिट कर गई थी कि उन्होंने खुद को पूरे 45 दिन तक एक कमरे में बंद रखा था|

बाबिल खान ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि,” जब हमारे साथ ऐसी अनहोनी हुई तब पहले तो मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ था आज जब एक हफ्ता बीत गया तब मुझे यह बात काफी ज्यादा हिट कर गई और मैं बहुत ही ज्यादा बुरी स्थिति में चला गया था| इस दौरान मैंने खुद को पूरे 45 दिनों तक एक कमरे में बंद रखा था”|

शायद देर से वापस आ जाएंगे….

वही जब बाबिल खान से यह सवाल पूछा गया कि वह पापा इरफान की कमी से कैसे खुद को बाहर निकाल पाए..? तब इस सवाल का जवाब देते हुए बाबिल खान ने बेहद भावुक होते हुए जवाब दिया कि,” लंबे शूट्स के लिए कई बार पापा बाहर चले जाते थे और वह कई दिनों तक घर नहीं लौटे थे और ऐसे में मैंने खुद को यही समझाया कि वह किसी लंबी शूट पर गए हुए हैं और एक ना एक दिन शूट से जरूर वापस आएंगे|

हालांकि धीरे धीरे मुझे यह एहसास होने लगा कि यह शूट उनका अनगिनत दिनों का शेड्यूल बन चुका है और अब वह नहीं आने वाले हैं.. मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया.. मैं इतना ज्यादा टूट चुका था और टूटा हूं कि मैं अपनी उस फिलिंग को शब्दों में बिल्कुल भी बयां नहीं कर सकता हूं हालांकि मुझे पापा की दी गई यादें हमेशा ही पॉजिटिव रखती हैं और बस उन्हीं के सहारे मैं अपनी जिंदगी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं..”|

 

By Anisha