2 नवंबर साल 1981 की तारीख को बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारों धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का जन्म हुआ था| ऐसे में अभी बीते दिन ही ईशा देओल ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और अभी  ईशा  देओल की उम्र 40 साल हो चुकी है| ईशा देओल की बात करें तो अपने पेरेंट्स की तरह इन्होंने भी बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया था पर इन्हें फिल्म जगत में वो कामयाबी हासिल नही को पायी|

ऐसे में ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचाने के बाद हमेशा के लिए फिल्म जगत को अलविदा कह दिया| असल जिंदगी की बात करें तो ईशा के पति भरत तख्तानी एक बांद्रा बैंड बिजनेसमैन है जो एक सिन्धी परिवार से ताल्लुख रखते हैं|

बात करने का रिसाव और भरत की पहली मुलाकात की तो उन दिनों इनकी उम्र महज 13 साल ही थी| भारत तख्तानी उसी उम्र में ईशा देओल को अपना पहला प्यार मान बैठे थे| लेकिन उस वक्त इन दोनों की बातचीत नहीं हो पाई और फिर लगभग 10 सालों बाद कनाडा के नियाग्रा फॉल्स पर दोबारा से इन दोनों की अचानक मुलाकात हुई इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया|

उस दौरान हेमा मालिनी ने भरत को अपनी बेटी के लिए पहली बार में ही पसंद कर लिया था लेकिन पिता धर्मेंद्र ने भारत के बारे में कुछ बातें जानने की इच्छा जाहिर की थी| हालांकि इन दोनों के रिश्ते में अधिक दिक्कतें नहीं आई और जुहू के इस्कॉन मंदिर में 29 जून, 2012 को हमेशा के लिए ईशा और भारत एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए|

उन दिनों ईशा देओल की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और साथ ही उन दिनों ईशा देओल के विदाई का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था| वीडियो में ईशा देओल अपने पिता धर्मेंद्र के गले लग कर रोती हुई देखी गई थी जिसने सभी देखने वालों को इमोशनल कर दिया था|

ईशा देओल को अपनी शादी के दौरान एक लाल और गोल्डन रंग की हैवी साड़ी में देखा गया था जिसमें अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सोने की हैवी ज्वेलरी कैरी की थी|

अगर बात करें इनके पति भरत तख्तानी की तो शादी के दौरान इन्हें सफेद और गोल्डन रंग की एक शेरवानी में देखा गया था और इन दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों के साथ मंदिर में संपन्न हुई थी|

जानकारी के लिए बता दें, अपनी शादी के बाद से ही ईशा देओल ने फिल्म जगत से दूरी बना ली थी और शादी के बाद दोबारा इन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया| हाला क्या करेंगे फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘ कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में अपने सफल डेब्यू किया था फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यु अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था|

ईशा देओल के फिल्मी कैरियर में तकरीबन 25 फिल्में शामिल हैं जिनमें इनकी कुछ ही फिल्में सफल रही थी| हालाँकि आज अपनी नीजी जिंदगी में एक्ट्रेस आगे बढ़ चुकी हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में ईशा काफी खुश है|

By Anisha