बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री में जग्गू दादा के नाम से भी बेहद मशहूर है और वही जैकी श्रॉफ एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही नेक दिल इंसान भी है | अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने अभिनय कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है और फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है| जैकी श्रॉफ की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है और वही मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए जैकी श्रॉफ ने काफी ज्यादा संघर्ष किया है और अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है|

आपको बता दें जैकी श्रॉफ का बचपन बेहद गरीबी में बीता है और एक समय में जैकी श्रॉफ मुंबई की एक चॉल में रहने के लिए भी मजबूर हुआ करते थे हालांकि जैकी श्रॉफ भले ही गरीब थे परंतु उनका दिल बहुत बड़ा था और वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़े रहते थे| जैकी श्रॉफ की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब जैकी श्रॉफ लाख कोशिशों के बावजूद भी अपने भाई की जान बचाने में नाकामयाब साबित हुए थे और उनके भाई ने उन्हीं के सामने अपना दम तोड़ दिया था और आज हम आपको जैकी श्रॉफ की स्ट्रगल स्टोरी बताने जा रहे हैं तो आइए जाते हैं

जैकी श्रॉफ का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता था और आर्थिक तंगी की वजह से जैकी श्रॉफ को अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़नी पड़ी थी| वही जैकी श्रॉफ के जग्गू दादा बनने की कहानी भी आपको इमोशनल कर देगी| दरअसल जैकी श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उनके एक बड़े भाई थे और वह उन्हीं के चॉल में रहते भी थे | जैकी श्रॉफ के मुताबिक उनके बड़े भाई चॉल में रहने वाले लोगों के लिए एक मसीहा की तरह थे और हर किसी की मदद के लिए हमेशा खड़े रहने वाले उनके भाई के साथ जब एक दर्दनाक हादसा हो गया था तब उन्हें बचाने में जैकी श्रॉफ नाकामयाब साबित हुए थे|

जैकी श्रॉफ ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब वह केवल 10 साल के थे तब वह अपने भाई के साथ एक दिन समंदर किनारे घूम रहे थे और तभी उनके भाई की नजर एक ऐसे व्यक्ति पर पड़ी जो कि समंदर के पानी में डूब रहा था और अपनी जिंदगी के लिए लोगों से मदद की भीख मांग रहा था| जैकी श्रॉफ ने बताया कि जब मेरे भाई ने उस व्यक्ति को देखा तब वह बिना कुछ सोचे पानी में तुरंत कूद गए जबकि उन्हें तैरना भी नहीं आता था और वह भी पानी में डूबने लगे|

जैकी श्रॉफ ने बताया कि जब मैंने अपने भाई को पानी में डूबते हुए देखा तुम मुझे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था परंतु मैंने उन्हें बचाने के लिए एक केबल की तार उनके पास फेंकी थी परंतु इसके बावजूद भी मैं अपने भाई की जान बचाने में नाकामयाब साबित हुआ और मेरे भाई ने मेरी आंखों के सामने ही अपना दम तोड़ दिया था| वह नजारा और वह पल मेरी जिंदगी का सबसे बुरा पल साबित हुआ क्योंकि मैंने उस हादसे में अपने भाई को खो दिया था|

जैकी श्रॉफ ने बताया कि अपनी आंखों के सामने ही अपने भाई को दम तोड़ता हुआ देखकर मैं अंदर से बुरी तरह से टूट चुका था और उन्होंने उसी दिन यह फैसला किया था कि वह अपने भाई के ही तरह बस्ती के सभी जरूरतमंद लोगों की मदद हमेशा करेंगे और इस तरह से जैकी श्रॉफ उर्फ जय किशन जग्गू दादा बन गए| जग्गू दादा बनने के बाद जैकी श्रॉफ बॉलीवुड में कदम रखे और उन्हीं जैकी नाम भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद ही मिला था|

जैकी श्रॉफ के मुताबिक सबसे पहले उन्हें बॉलीवुड में देवानंद साहब ने ही काम दिया था| इसके बाद जैकी श्रॉफ ने सुभाष घई की फिल्म हीरो में काम किया जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और इसके बाद जैकी श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए| जैकी श्रॉफ ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है और आज भी जैकी श्रॉफ अपने पुराने और मुश्किल भरे दिनों को भूल नहीं पाए हैं| जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है|

By Anisha