रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी का नाम आज के वर्तमान समय में दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शुमार हो चूका है और वही मुकेश अम्बानी और इनका परिवार अक्सर ही अपने रईसी और शानदार लाइफस्टाइल के चलते सुर्ख़ियों में बना रहता है और वही मुकेश अम्बानी के तीनो बच्चे आकाश अम्बानी ,अनंत अम्बानी और ईशा अम्बानी भी अक्सर ही मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते है |

वही मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी का नाम भी बिज़नस वर्ल्ड में काफी मशहूर है और इनके दो बेटे भी है जो इक लाइमलाइट से खुद को कोसो दूर ही रखते है और इनके बारे में बेहद ही कम लोगो को जानकारी है|बता दे टीना अम्बानी और अनिल अम्बानी के दो बेटे है जिनमे से इनके बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अम्बानी है और छोटे बेटे का नाम अंशुल अम्बानी है  और आज के इस पोस्ट में हम आपको अनिल अम्बानी और टीना अम्बानी के बेटे जय अनमोल अम्बानी के बारे में आपको बताने जा रहे है जो की आज  के समय में एक सफल बिजनेसमैन बन चुके है और बिज़नस वर्ल्ड में काफी नाम कमा रहे है |

अनिल अम्बानी के बेटे जय अनमोल अम्बानी का जन्म 12 दिसंबर 1991 को ‘मायानगरी’ मुंबई में हुआ था और इन्होने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढाई की है और इन दिनों जय अनमोल अम्बानी अपनी खानदानी परम्परा को निभाते हुए बिज़नस फिल्ड में अपना करियर बनाया है और अब वो बिज़नस में खुद को काफी व्यस्त रखते है |बता दे जय अनमोल अम्बानी रिलायंस कैपिटल में एग्जिक्यूटिव निदेशक के पद पर कार्यरत है और वही जय अनमोल अपने स्वर्गीय दादा जी धीरूभाई अंबानी को अपना आदर्श मानते है|

जय अनमोल स्वभाव से भी बेहद ही शर्मीले है और ये खुद को लाइमलाइट से कोसो दूर ही रखते है और यही वजह है की मुकेश अम्बानी के बच्चो की तरह अनिल अम्बानी के बेटे ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं रहते है|बता दे जय अनमोल अम्बानी शुरुआत से ही बिज़नस फिल्ड में काफी दिलचस्पी लेते रहे है और महज 18 साल की उम्र में ही जय ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना भी शुरू कर दिया था और जैसे ही इनका कॉलेज खत्म हुआ ये तुरंत ही अपने बिज़नस को एक नयी दिशा देने में जुट गये और आज के समय में जय अनमोल एक सफल बिजनेसमैन बन चुके है और बिज़नस के दुनिया में अच्छा खासा नाम कमा रहे है |

जय अनमोल ने बिज़नस फिल्ड में कदम रखने से पहले अपने पिता अनिल अम्बानी से ही ट्रेंनिग ली है और इन्होने अपने पिता को जापान की नामी कंपनी Nippon में इन्वेस्ट करने के लिए राजी किया था और आज ये कंपनी रिलायंस निपोन लाइफ इनश्योरेंस के नाम से काफी मशहूर हो चुकी है |बता दे जय अनमोल जिस तरह से अपने दादा धीरूभाई अंबानी को अपना रोल मॉडल मानते है वैसे ही वो अपनी दादी माँ कोकिलाबेन से भी बेहद प्यार करते है और उनके बेहद ही करीब है |

बता दे जय अनमोल भले ही लाइमलाइट से दूर रहते है पर ये भी अपने परिवार के ही तरह काफी लक्ज़री लाइफस्टाइल जीना पसंद करते है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जय अनमोल कई महंगी गाड़ियों के मालिक है और इनके पास प्रीमियम जेट कलेक्शन में बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस XRS, फाल्कन 2000, फाल्कन 7X, बेल412 (हेलिकॉप्टर) और ग्लोबल एक्सप्रेस जैसे कई बेशकीमती और  शानदार    एयरक्राफ्ट्स मौजूद हैं|

By Anisha