बॉलीवुड के  जाने-माने अभिनेता जितेंद्र अपने जमाने की सुपरहिट अभिनेता रहे हैं और जितेंद्र ने  अपने दमदार अभिनय से  कई दशकों तक हिंदी सिनेमा जगत पर राज किये है  और जितेंद्र ने  अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपने बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में  अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और वही वर्तमान समय में भी जितेंद्र का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और सबसे अमीर  अभिनेताओं की सूची में शामिल हो चुका है हालांकि जितेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है और  अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर ही जितेंद्र   बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं आज हम आपको जितेंद्र के संघर्ष की कहानी अपने इस पोस्ट के माध्यम से बनाने वाले हैं तो आइए जानते हैं

आपको बता दें मौजूदा समय में जितेंद्र मुंबई के जुहू में स्थित एक बेहद ही आलीशान और खूबसूरत बंगले में रहते हैं और वही अपने करियर के शुरुआती दिनों में जितेंद्र मुंबई की एक छोटी सी चॉल में रहा करते थे   और जितेंद्र को सबसे पहले इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट  का काम मिला था  और जितेंद्र को यह काम बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर शांताराम ने ऑफर किया था  और इस काम के लिए जितेंद्र को हर महीने मात्र ₹105 सैलरी के रूप में दिए जाते थे  और वही शुरुआती 6 महीनों तक उन्हें कोई भी सैलरी   नहीं दी जाती थी जिस वजह से जितेंद्र काफी संघर्ष से  अपना  जीवन व्यतीत करते थे|

वही शांताराम  धीरे-धीरे जितेंद्र के टैलेंट को पहचान गए और उनके काम को काफी पसंद करने लगे और इसके बाद शांताराम ने फिल्म  ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में  जितेंद्र को  साइन किया और वही   शांताराम ने उनका नम  रवि कपूर से बदलकर जितेंद्र कर दिया था और इस फिल्म से जितेंद्र को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मिला   और इसके बाद साल 1967 में जितेंद्र  फिल्म फर्ज में नजर आए और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई और इसी फिल्म के बदौलत जितेंद्र को काफी ज्यादा पापुलैरिटी और लोकप्रियता हासिल हुई थी और इसके बाद जितेंद्र अपने कैरियर में हमजोली और कारवां जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए और  मौजूदा समय में जितेंद्र का नाम बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हो चुका है|

गौरतलब है कि वर्तमान समय में जितेंद्र बालाजी टेलिफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर के चेयरमैन बन चुके हैं और उनकी बेटी एकता कपूर  टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन कही जाती है  और  एकता कपूर ने फिल्म डायरेक्शन में  बड़ा मुकाम हासिल किया है   वही जितेंद्र के बेटे   तुषार कपूर ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था  और तुषार कपूर ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है हालांकि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई और इस वजह से तुषार कपूर  इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं|

वही  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में जितेंद्र लगभग  1400 करोड़ की संपत्ति के मालिक  बन चुके हैं और आज जितेंद्र इंडस्ट्री के सबसे अमीर और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं और वो  बेहद ही ऑडिशन लाइफस्टाइल जीते हैं|

By Anisha