बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद मशहूर और सफल एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान रखने वाले जॉनी लीवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| अगर जॉनी लीवर की बात करें तो, उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार कॉमिक टाइमिंग के साथ साथ फिल्मों में किए गए अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान बनाई है और इसी वजह से आज जॉनी लीवर इंडस्ट्री की कुछ सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की सूची में शामिल है|

अगर आज की कहे तो जॉनी लीवर ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है, और वर्तमान समय में जाने देकर मुंबई में काफी शानदार और लग्जरी लाइफ़स्टाइल से जीते हैं|

जॉनी लीवर अपनी पत्नी सुजाता, बेटी जिमी और बेटे जैसी के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने खुद के एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर में रहते हैं, जो अंदर से लेकर बाहर तक काफी लग्जरियस है, जिसकी झलक कई बार उनकी बेटी जिमी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में मिलती है| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जाता है कि, जॉनी लीवर ने अपने इस अपार्टमेंट को बीते साल 1990 में खरीदा था|

पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज जॉनी लीवर जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने जो दौलत और शोहरत हासिल की है, उनके लिए उसे हासिल करना कभी भी इतना आसान नहीं था|

अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो जॉनी लीवर ने आर्थिक तंगी की परिस्थितियों की वजह से अपनी पढ़ाई महज़ 7वीं क्लास में ही छोड़ दी थी, और उन दिनों वह सिर्फ घर का खर्च चलाने के लिए दर-दर भटकते थे और इसके बाद उन्हें एक बार पेन बेचने का भी काम मिला था|

कई बार जॉनी लीवर पेन बेचने के लिए गानों पर डांस किया करते थे और उनकी मिमिक्री भी करते थे, जिस से प्रभावित होकर का असर लोगन से चीजें खरीद लिया करते थे| गुजरते वक्त के साथ धीरे-धीरे जॉनी लीवर का समय सुधरा और उन्हें हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी में काम मिल गया और उसी कंपनी में हुए एक इवेंट के दौरान उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए कहा गया|

इवेंट के दौरान जब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तो उसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त वहां पर मौजूद थे और किस्मत से सुनील दत्त की नजर उनके ऊपर पड़ी| इसके बाद उन्होंने जॉनी लीवर से बॉलीवुड में काम करने की बात की, जिस पर उन्होंने हां कर दी और फिर उसके बाद सुनील दत्त ने हीं उन्हें बॉलीवुड में काम दिलाया| और एक बार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दोबारा जॉनी लीवर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|

 

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, जॉनी लीवर ने अपने कैरियर में खेसारी एक से बढ़कर एक बेहद सफल और शानदार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें खटा मीठा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, कुछ कुछ होता है, जुदाई, हाउसफुल, राजा हिंदुस्तानी, करन अर्जुन और भूल भुलैया जैसी फिल्मों के नाम शामिल है|

By Akash