जूही चावला और जय मेहता की शादी हुए आज एक लम्बा वक्त गुजर चूका है पर आज भी इन दोनों की जोड़ी के चर्चे सुनने को मिल जाते है| साथ ही बताते चले के कई बार इन दोनों की जोड़ी को बेमेल भी कह दिया जाता है| पर आज हम आपको कुछ ऐसी अनजानी बातें बताने जा रहे हैं जिससे आपको यह रिश्ता बिलकुल परफेक्ट लगेगा|तो चलिए हम आपको इन दोनों की लाइफ जर्नी से रूबरू कराते है|

जय मेहता के रूप-रंग का लोगों ने बनाया मजाक

इस बात की जानकारी तो हम सभी हैको है के जय मेहता संग जूही नें सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी| और बाद जब इस शादी के बारे मन लोगों ओ पता चला तो जय के लुक्स और उम्र को लेकर काफी मजाक बनाया गया| साथ ही यहाँ तक की कई बार यह भी सुनने को मिला के केवल पैसों के कारण जूही नें जय मेहता संग शादी की है|

सुजाता बिडला थीं जय मेहता की पहली पत्‍नी

जय मेहता की कहें वो एक दिल्ली के बिजनेसमैन है जिनकी शादी देश के रईस और मशहूर बिडला परिवार की बेटी सुजाता बिडला संग हुई थी| पर सुजाता साल 1990 के एक विमान हादसे में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी|

ऐसे हुई थी जूही-जय की पहली मुलाकात

बताया जाता है के बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रौशन के जरिये ये दोनों एक दुसरे को जान पाए थे| और इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘कारोबार’ के शूट के समय हुई थी जिसमे जूही बतौर एक्ट्रेस नजर आई थी|

दर्द ने थामा दामन, बढ़ी जय मेहता और जूही की दोस्‍ती

उस वक्त राकेश रौशन और जय मेहता अच्छे दोस्त थे और राकेश ऐसे में जब जय से मिलने जाते थे तो जूही भी उनके संग ही चली जाती थी| और इसी सिलसिले के साथ जूही और जय की भी दोस्ती हो गयी|इसी सब के बीच जय मेहता की पत्नी सुजाता एक विमान हादसे के कारण उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी जिसके बाद वो काफी अकेले हो गये| पर इस सब के दौरान जूही नें एक सच्चे दोस्त की तरह उन्हें सम्भाला और तभी इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी|

जूही पर फटे दुख के बादल, हौसला बने जय मेहता

इस सब के बाद जब जय की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट आई तो जूही पर एक के बाद एक मुश्किलें आ गयी| जूही नें अपनी माँ को एक चार एक्सीडेंट में खो दिया और उस स्थिति में जय मेहता नें उन्हें न केवल सम्भाला बल्कि हर जगह उनके साथ खड़े हुए|

दुख ही राह में साथ देने वाला ‘मिस्‍टर परफैक्‍ट’

वक्त के साथ जब हालात कुछ सही हुए तो इन दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया और इसके बाद साल 1995 में इन दोनों नें एक दुसरे संग शादी करने का फैसला ले लिया और एक प्राइवेट सेरेमनी में ये दोनों हमेशा के लिए एक दुसरे के हो गये|

शादी के बाद भी नहीं थमा गम का सिलसिला

जूही की जिंदगी में शादी के बाद भी मुश्किलें थमी नही| इन्होने साल 2002 में यानि शादी के लगभग 7 साल बाद कैंसर के चलते अपनी बहन सोनिया को खो दिया| फिर जूही जब इस गम से  उभर ही रही थी तभी साल 2014 में इन्होने अपने भाई बॉबी चावला को खो दिया|हालाँकि इस सब के बीच इन्हें साल 2001 में एक बेटी के रूप में और 2003 में एक बेटे के रूप में खुशियाँ भी मिली|

 

By Anisha