अभी हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की थी, और इसके साथ-साथ कमाई के मामले में इस फिल्म नें कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए| ऐसे में इस फिल्म में नजर आए तमाम सितारे इन दिनों अपनी इस फिल्म की जबरदस्त सफलता को एन्जॉय कर रहे है, जिसमें इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर के नाम भी शामिल है|
ऐसी मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर के बारे में बात करने जा रहे हैं, और आपको इनसे जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात से रूबरू कराने जा रहे हैं| सबसे पहले अगर बात करेंगे जूनियर एनटीआर के फिल्मी कैरियर की, तो इन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी|
आज से लगभग 25 साल पहले जूनियर एनटीआर ने 14 अप्रैल की तारीख को ही सबसे पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, औरत पति ने अपनी पहली फिल्म बाल रामायणम में देखा गया था| और ऐसे में इस खास मौके पर एक फेमस एक्टर और मॉडल ठाकुर अनूप सिंह जूनियर एनटीआर की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो आप काफी तेजी से वायरल हो रही है|
जूनियर एनटीआर के 25 साल
14 अप्रैल, 1996 को निर्देशक गुण शेखर के निर्देशन में बनी या फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके जरिए जूनियर एनटीआर ने तकरीबन 25 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था| जो आज फिल्मी दुनिया का एक मशहूर और नामी चेहरा बन चुके हैं, और आज उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है|
ट्विटर पर छाए 25 साल पहले के जूनियर एनटीआर
ठाकुर अनूप सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म बाल रामायणम में नजर आये चाइल्ड आर्टिस्ट जूनियर एनटीआर की उस वक्त की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जूनियर एनटीआर भगवान श्री राम की भूमिका को निभाते नजर आए थे|
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म ने आज 25 साल पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं| बता दे, जूनियर एनटीआर की यह फिल्म नेशनल अवार्ड की विजेता रही थी|
बाल रामायणम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने उस समय साल 1996 में बॉक्स ऑफिस पर पूरे 5 करोड़ों रुपयों की कमाई की थी, और इस फिल्म में उनके साथ क्लासिकल डांसर स्मिता माधव सीता का किरदार निभाते हुए नजर आई थी| जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को उस साल रिलीज हुई साल की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का नेशनल अवार्ड भी हासिल हुआ था|
बाल रामायणम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 1996 में रिलीज हुई ‘बाला रामायणम’ ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में लगभग 3000 बच्चों ने काम किया था, जिनकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। जूनियर एनटीआर ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जबकि क्लासिकल डांसर स्मिता माधव सीता के रूप में दिखाई दी थी। फिल्म को रिलीज वाले साल में ही सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।