80 और 90 के दशक में हिंदी फिल्म जगत पर अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन अभिनय से गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने बीती 16 जनवरी की तारीख को अपना 76 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| और ऐसे में अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ इनकी पार्टनर लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं…

सबसे पहले अगर कबीर बेदी की एक्टिंग कैरियर की बात करें तो, अपने फिल्मी कैरियर में तकरीबन 60 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साल 1971 में की थी|हालांकि कबीर बेदी हमेशा से ही फिल्म जगत की कुछ ऐसे ही सितारों में शामिल रहे हैं जिन्हें अपने प्रोफेशनल लाइफ से अधिक अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में देखा गया है|

छह साल पहले की चौथी शादी

कबीर बेदी की बात करें तो, अपने 70 में जन्म दिन कि से ठीक 1 दिन पहले उन्होंने अपनी ही गर्लफ्रेंड परवीन दोसांझ के साथ शादी रचाई थी, जो की एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल के रूप में अपनी पहचान रखती हैं| लेकिन इस रिश्ते में ध्यान देने वाली बात यह है कि, उम्र में परवीन दोसांझ कबीर बेदी से पूरे 30 साल छोटी है, जिन्होंने तकरीबन 10 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप के बाद कबीर बेदी के साथ शादी रचाई है|

पहली पत्नी – प्रोतिमा बेदी

कबीर बेदी ने सबसे पहले साल 1969 में प्रोतिमा बेदी के साथ शादी रचाई थी, जो प्यार की दुनिया में एक डांसर के रूप में अपनी पहचान रखती हैं| शादी से अभिनेता कुल 2 बच्चों के पिता बने थे, जिनमें इनकी एक बेटी पूजा बेदी और एक बेटा सिद्धार्थ पर भी शामिल है| लेकिन उन्हें दिनों, कबीर बेदी की नज़दीकियां बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस परवीन बॉर्बी की तरफ बढ़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने कुछ वक्त बाद ही अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया|

परवीन बाबी से अफेयर

हालाकी परवीन बाबी और कबीर बेदी एक दूसरे के काफी नजदीक आ चुके थे और उन दिनों इन दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ हॉलीवुड तक का सफर तय किया था| पर काम को लेकर हुए आपसी मतभेद के चलते एक्ट्रेस को यह महसूस होने लगा कि कबीर बेदी उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके कुछ वक्त बाद ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया|

दूसरी पत्नी – सुसैन हम्फ्रेस

परवीन बॉबी के बाद कबीर बेदी का नाम रिटेन की फेमस फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस के साथ जुड़ने लगा था, और उन दिनों असल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे और कुछ वक्त बाद ही इन्होंने शादी भी की थी| पर इनका यह रिश्ता भी अधिक वक्त तक नहीं चल पाया| इस शादी से भी कबीर बेदी एक बेटे के पिता बने थे, जो कि आज इंटरनेशनल मॉडल बन चुके हैं और उनका नाम अदम बेदी है|

तीसरी पत्नी – निक्की

बीते साल 1990 में कबीर बेदी का नाम निक्की के साथ जुड़ा था, जो कि एक फेमस टीवी और रेडियो प्रेजेंटर थी और उनके साथ भी अभिनेता की शादी हुई थी| लेकिन तकरीबन 15 सालों बाद आपसी अनबन के चलते इनकी शादी भी टूट गई और तलाक के साथ यह दोनों अलग हो गए|

By Anisha