दिवंगत अभिनेता कादर खान आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी बेहतरीन अदाकारी और फिल्मों के लिए लोग आज भी उन्हीं याद करते हैं| अभिनेता कादर खान इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक थे जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई थी | कादर खान ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल में नजर आते थे परंतु इनकी लोकप्रियता और पापुलैरिटी किसी मुख्य अभिनेता से कम नहीं थी| कादर खान का फिल्मी करियर काफी सुपरहिट रहा और वही गोविंदा के साथ कादर खान की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई है|

कादर खान अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपनी हर एक किरदार को जीवंत कर देते थे और वो फिल्मों में कॉमेडियन से लेकर विलन तक का किरदार बखूबी निभाना जानते थे|आज हम आपको दिवंगत अभिनेता कादर खान के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है तो आइए जानते हैं

अभिनेता कादर खान का जन्म  22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था| कादर खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता था परंतु उनके ख्वाब बहुत ऊँचे थे और अपने इसे ख्वाब को पूरा करने के लिए कादर खान ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया और अपनी मेहनत और काबिलियत की बदौलत कादर खान ने बेशुमार दौलत और शोहरत कमाया |

आपको बता दें कादर खान जब महज 8 साल के थे तभी उनके तीन भाई इस दुनिया को अलविदा कह गए थे जिसके बाद कादर खान का पूरा परिवार काबुल से मुंबई आ गया था और मुंबई आकर कादर खान का परिवार कमिटीपूरा इलाके में रहने लगा था| यहां आने के बाद कादर खान ने सिविल इंजीनियरिंग में तालीम हासिल की थी |

कादर खान ने अपने जमाने में बॉलीवुड के हार्दिक गज अभिनेता के साथ काम किया था और वही बात करें कादर खान की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान फिल्मो , विज्ञापनों और डायलॉग राइटिंग के माध्यम से अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर करीब 69.8 करोड़ की संपत्ति बनाई थी | इसके अलावा कादर खान ने मुंबई में अपने बेटों के लिए तीन आलीशान घर भी खरीदा है | कादर खान को लग्जरी कारों का बहुत शौक था और कादर खान खुद BMW में घुमा करते थे|

राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘दाग’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दिग्गज अभिनेता कादर खान ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और इसके अलावा इन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया और इस दौरान कादर खान ने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई और अभिनेता ने अपनी पूरी जायदाद बच्चों के नाम का दिया था और उन्होंने कभी भी पैसे खर्च करने में कंजूसी नहीं की थी| कादर खान एक बहुत बड़े नेक दिल इंसान थे और वह हमेशा एनजीओ में भी गरीब और जरूरतमंदों को डोनेट किया करते थे|

आपको बता दें मुंबई के अलावा कादर खान के कनाडा में भी दो घर हैं और वो मुंबई से ज्यादा अपने कनाडा वाले घर में ही रहना पसंद किया करते थे| कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को अपनी अंतिम सांस थी कनाडा में ही ली थी और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये थे |

By Anisha