80 और 90 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं में शुमार अभिनेता कादर खान ने अपने अनोखे एक्टिंग स्टाइल और दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था और उनके दिलों में एक अहम पहचान भी हासिल की थी| अपने फिल्मी कैरियर में तकरीबन 300 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता कादर खान 31 दिसंबर, 2018 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन अपनी तमाम फिल्मों के रूप में अभिनेता आज भी हमारे बीच मौजूद हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनेता कादर खान से जुड़ी एक ऐसी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं, इस बारे में शायद ही आपको पहले से पता होगा…
यह बात उस वक्त से जुड़ी हुई है जब अभिनेता कादर खान का निधन हुआ था, जिसका जिक्र खुद अभिनेता के बेटे सरफराज खान द्वारा किया गया है| सरफराज खान ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि जब उनके पिता कादर खान का निधन हुआ था, तब बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे कई अन्य कलाकार भी मौजूद थे, जिनके साथ कादर खान ने कई फिल्मों में काम किया है, पर इन सितारों में किसी का भी उनके घर पर फोन तक नहीं आया|
सरफराज खान ने यह भी बताया कि जब उनके पिता कादर खान इस दुनिया में मौजूद थे, तभी उन्होंने उनसे कहा था कि यह फिल्म इंडस्ट्री है, यह किसी को याद नहीं रखती है इसीलिए वहां के लोगों से उम्मीद भी नहीं है| सरफराज खान ने बताया कि भले ही उनके पिता कादर खान अपने दौर के एक अद्वितीय अभिनेता रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें काफी जल्दी भुला दिया गया| हालांकि, अभिनेता गोविंदा के बारे में बात करते हुए सरफराज ने बताया था कि उन्होंने कादर खान की याद में एक ट्वीट जरूर किया था|
सरफराज खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता कादर खान ने भले ही अपनी पूरी जिंदगी बॉलीवुड को दे दी, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी चीज की उम्मीद नहीं की| सरफराज ने बताया कि शायद उनके पिता ने सीनियर्स के साथ आखिरी वक्त में हुए बर्ताव को पहले ही देख लिया था, जिस वजह से पहले ही उन्होंने सभी तरह की उम्मीदें छोड़ दी थी|
सरफराज खान के मुताबिक उनके पिता कादर ख़ान से जुड़ी दुखद खबर सुनने के बाद सिर्फ डेविड धवन ही एक ऐसे शख्स थे, जिनका एक फोन आया था| उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में जो ट्रेंड बना हुआ है, वह आगे जाकर सभी के साथ होगा| उन्होंने बताया कि बाद में सभी लोग संवेदना जताते हैं और दिखावा करते हैं, इसके लिए अक्सर स्टार एक दूसरे की शादियों या फिर अन्य खुशी के मौके पर डांस करते- खुशियां मनाते और यहां तक कि खाना भी पर होते नजर आते हैं, लेकिन हकीकत से बिल्कुल ही अलग है|
कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा हमसे कहा था कि अकेले ही उन्हें अपनी लड़ाई लड़नी है| कादर खान ने हमेशा उन्हें समझाया था कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही बेमुरव्वत है, जहां कभी भी आप किसी से उम्मीद नहीं कर सकते|