80 और 90 के दशक की बेहद जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल आज देश भर के लाखों के बीच अपनी तगड़ी पहचान रखती है और यही कारण है के काजोल बीते काफी लम्बे वक्त से फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी अक्सर खबरों और सुर्ख़ियों में नजर आ जाती है| ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको काजोल से जुड़ी हुई एक ऐसी बात है रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी…
दरअसल ये बात काजोल के नाम से जुड़ी हुई है| आपने शायद इस बात पर गौर किया होगा कि काजोल अपने नाम के आगे कोई भी सरनेम इस्तेमाल नहीं करती हैं| और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको एक्ट्रेस के नाम से ही एक जुडी एक ऐसी ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं…
बेटी का नाम रखना चाहते थे मर्सिडीज
बात काजोल के बचपन के दिनों की है जब एक्ट्रेस के पिता शोमू मुखर्जी अपनी बेटी का नाम रख रहे थे| बता दे काजोल के पिता शोमू मुखर्जी दुनिया भर की सबसे मशहूर कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक से काफी प्रभावित थे जिस वजह से वह काजोल का नाम मर्सिडीज रखना चाहते थे| ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार कंपनी के मालिक मर्सिडीज ने अपनी कंपनी का नाम अपनी बेटी का नाम से ही रखा था|
लेकिन शोमू मुखर्जी अपनी बेटी का नाम मर्सिडीज नहीं रख पाए क्योंकि परिवार के सदस्यों की तरफ से अपनी बेटी का नाम मर्सिडीज रखने के लिए सहमति नहीं मिली| इसके बाद आखिरकार शोमू मुखर्जी ने अपनी बेटी का नाम काजल रखा| इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान ही किया था|
काजल नाम मिलने के बाद बनी काजोल
एक चैट शो के दौरान काजोल ने बताया था उनके पिता ने उनका नाम काजल रखा था लेकिन क्योंकि वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी जिस वजह से बंगाली भाषा में इनके नाम का उच्चारण काजल नहीं बल्कि काजोल ही हुआ करता था और धीरे-धीरे लोगों को ऐसा लगने लगा के इन का असली नाम ही काजोल है| इसके अलावा अगर एक्ट्रेस के सरनेम की बात करें तो इनका सरनेम मुखर्जी है|
ऐसा रहा फ़िल्मी करियर
बात करें अगर काजोल की फिल्मी करियर की उन्होंने फिल्म बेखुदी के जरिए साल 1992 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| इसके बाद काजोल को कुछ वक्त बाद फिल्म बाजीगर में देखा गया और इसी फिल्म से काजोल को सबसे अधिक पहचान हासिल हुई| इसके बाद काजोल एक के बाद एक कई सफल फिल्मों में नजर आई जिनमें करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है और प्यार किया तो डरना क्या जैसी कई फिल्मों में काम किया|
नीजी जिंदगी में काफी खुश है एक्ट्रेस
वही बात करें अगर काजोल की निजी जिंदगी की तो अभिनेता अजय देवगन के साथ इन्होंने साल 1999 में शादी रचाई थी और आज यह दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं| हालांकि इन दोनों की शादी को लेकर ऐसी अफवाह भी सुनने को मिली थी इन दोनों का रिश्ता अधिक वक्त तक नहीं चल सकेगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ|
इन दोनों की शादी के बाद ऐसी खबरें इसलिए सामने आई थी क्योंकि काजोल एक तरफ जहां काफी खुले स्वभाव वाली लड़की थी तो वहीं दूसरी तरफ से अजय देवगन काफी ज्यादा गंभीर स्वभाव वाले एक शख्स थे|