साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल निर्माता निर्देशक भी है अभी हाल ही में उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा है| कमल हसन का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने अभी तक के कैरियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| कमल हासन ने तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है और लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं| कमल हसन का जन्म 7 नवंबर 1954 को परमकुडी, चेन्नई में हुआ था और बचपन से ही कमल हसन को एक्टिंग में दिलचस्पी रही और इसी वजह से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की दुनिया में अपने कैरियर की शुरुआत की थी|

कमल हसन ने महज 6 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था हालांकि इन्हें असली सफलता फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ फैमिली है और इस फिल्म में कमल हसन ने खुद से उम्र में बड़ी महिला के साथ प्यार करने वाले अक्खड़ युवा का किरदार निभाया था और अपने जबरदस्त अभिनय से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया| कमल हसन ने अपनी बेहतरीन अदायगी के दम पर अपने कैरियर में अभी तक कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार, एक राष्ट्रपति पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार और 17 फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण अपने नाम किये है और मौजूदा समय में कमल हसन का नाम सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ कमल हसन अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं और कमल हसन की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है| बता दे कमल हसन ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी की है लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नाकामयाब साबित हुई और आज वह सिंगल है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमल हसन ने अपनी जिंदगी में अब तक 5 महिलाओं के साथ रिश्ते रखे हैं जिनमें से इन्होंने दो के साथ शादी रचाई और उन दोनों से भी कमल हसन का तलाक हो गया और फिलहाल वह सिंगल लाइफ व्यतीत कर रहे हैं| साल 1970 में कमल हसन ने अभिनेत्री श्री विद्या के साथ कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें भी बॉलीवुड के गलियारों में काफी मशहूर हुई थी हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया|

इसके बाद कमल हसन की जिंदगी में वीणा गणपति आई और दोनों ने साल 1978 में शादी कर ली परंतु कमल हासन और वीणा की शादी सक्सेसफुल ना हो सकी और शादी के 10 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर इस रिश्ते का अंत कर दिया| वही पहली शादी टूटने के बाद कमल हसन की जिंदगी में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारिका की एंट्री हुई और लंबे समय तक कमल हासन और सारिका ने एक दूसरे को डेट किया|

इतना ही नहीं कमल हसन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान सारिका प्रेग्नेंट हो गई थी और तब उन्होंने कमल हसन के साथ शादी की और कुछ समय बाद ही सारिका और कमल हसन एक बेटी के माता पिता बन गए जिसका नाम इन्होंने श्रुति हसन रखा है| शादी के बाद कमल हासन और सारिका दूसरी बार पेरेंट्स बने और इन्होंने अपनी जिंदगी में एक और बेटी का स्वागत किया जिसका नाम इन्होंने अक्षरा हसन रखा है| कमल हासन और सारिका दो बेटियों के माता-पिता है हालांकि शादी के कुछ समय बाद कमल हासन और सारिका के बीच तकरार बढ़ने लगी जिसके बाद इन दोनों ने साल 2004 में तलाक लेकर अपनी अपनी राहे अलग कर ली|

सारिका से अलग होने के बाद कमल हासन की जिंदगी में अभिनेत्री गौतमी की एंट्री हुई और यह दोनों साल 2005 से 2016 तक एक दूसरे के साथ रहे परंतु बाद में इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया और फिलहाल 68 साल के कमल हसन दो शादियों के बावजूद थी आज अकेले जीवन बिता रहे हैं| हालांकि कमल हसन अपनी दोनों बेटियों के साथ बेहद खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं और वह अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं|

By Anisha