बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कमल हसन आज एक एक्टर के साथ-साथ एक डायरेक्टर स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी एक अहम पहचान रखते हैं| कमल हसन की बात करें तो अपने के कैरियर के शुरुआती दौर के एक लंबे वक्त को इन्होंने तमिल सिनेमा में गुजारा है| तमिल सिनेमा के अलावा कमल हसन ने कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है जिनमें तेलुगू, मलयालम, हिंदी, बांग्ला और कन्नड़ जैसी भाषाएं शामिल हैं|
बात करें अगर अभिनेता के फिल्मी कैरियर की तो इन्होंने साल 1960 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और सबसे पहली बार इन्हें एक तमिल फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था| अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कमल हासन ने काफी सफलता हासिल की थी| कमल हसन को कुल 4 नेशनल अवार्ड और 19 फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था|
अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कमल हासन ने खूब दौलत और शोहरत हासिल की थी और अगर आज की कहे तो अभिनेता करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इनके पास एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियों का कलेक्शन भी मौजूद है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको कमल हसन की कुल संपत्ति और इनके गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं|
650 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऐसा बताया जाता है क्या मेहता कमल हसन कुल 103 मिलीयन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 700 करोड रुपए के बराबर है| जानकारी के लिए बता दें, साल 1994 में कमल हसन इंडस्ट्री के ऐसे पहले अभिनेता बने थे जिन्होंने फिल्म के लिए एक करोड़ रुपयों की फीस चार्ज की थी| इसके अलावा विज्ञापनों से भी अभिनेता अच्छी खासी कमाई करते हैं|
कारों के शौकीन कमल
कमल हसन असल जिंदगी में महंगी और लग्जरी गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं| बात करें अगर इनके कार कलेक्शन की तो इसमें हमर, ऑडी और लिमोजिन जैसी एक से बढ़कर एक शानदार और लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है|
करोड़ों के बंगले के मालिक कमल
अभी की कहे तो कमल हसन अपने चेन्नई में बने हुए आलीशान बंगले में रहते हैं जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपयों से भी अधिक बताई जाती है| इनका यह बंगला अंदर से बाहर तक बेहद लग्जरियस और आलीशान है| और इस बंगले के अलावा कमल हसन के पास लंदन में भी प्रॉपर्टीज मौजूद है|
कमल हासन की निजी जिंदगी
वही अगर निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने असल जिंदगी में कुल 2 शादी रचाई हैं जिनमें इनकी पहली शादी साल 1978 में वाणी गणपति संग हुई थी| पर 10 साल बाद कमल हसन का तलाक हो गया|
इसके बाद कमल हसन ने एक्ट्रेस सारिका को डेट करना शुरू किया था और उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे| एक्ट्रेस सारिका उन्हीं दिनों प्रेग्नेंट भी हुई थी जिसके बाद उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया था जिनके नाम श्रुति हसन और अक्षरा हसन हैं| पर धीरे धीरे यह रिश्ता भी कमजोर पड़ गया और फिर साल 2002 में ये दोनों भी अलग हो गये|