साउथ सिनेमा के जाने मने अभिनेता कमल हसन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और कमल हसन ने एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम और शोहरत कमाए है और अपनी दमदार अदाकारी के वजह से आज के समय में कमल हसन की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे पोपुलर और सफल एक्टर के लिस्ट में की जाती है |कमल हसन का एक्टिंग करियर काफी शानदार रहा है और इन्होने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम किया है और फिल्म चाची 420 कमल हसन की सबसे यादगार और सुपरहिट फिल्मो में से एक है |
कमल हसन अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी ज्यादा खबरों में बने रहे ही और वही बात करें कमल हसन के लव लाइफ की तो तो इनकी लव लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प रही है और इन्होने साल 1988 में साउथ इंडस्ट्री के बेहद ही खुबसूरत और पोपुलर एक्ट्रेस सारिका के साथ शादी रचाई थी और शादी के कुछ सालों तक तो इन दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चला पर बाद में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आनी शुरू हो गयी और शादी के महज 16 साल बाद ही साल 2004 में सारिका और कमल हसन का डाइवोर्स हो गया और दोनों की राहे अलग हो गयी |बता दे कमल हसन और सारिका की दो बेटियां श्रृति हासन और अक्षरा हासन हैं|
वही सारिका के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद कमल हसन का रिश्ता एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी रहा है |वही कमल हसन की बेटी और साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा श्रुति हसन ने अपने माता पिता के डाइवोर्स पर कुछ समय पहले ही खुलकर बात की थी और श्रुति इस तलाक पर अपनी राय रखते हुए ये कही थी की अच्छा हुआ की मेरे माता पिता अलग हो गये और इस तलाक से वो खुश है और साथ ही श्रुति ने ये भी कहा था की जब पति पत्नी के रिश्ते में दरार आ जाये और वो साथ न रहना चाहे तब मजबूरी में एक साथ रहने से अच्छा है की वो अलग हो जाये |
बता दे अपने इस इंटरव्यू के दौरान श्रुति ने कहा था की जब उनके माता पिता का तलाक हुआ था उस समय वो किशोर अवस्था में थी और जब उनके माता पिता एक दुसरे से अलग होने का फैसला किये तब भी वो काफी खुश थी क्योंकि उनका मानना है की जब दो लोग साथ में रहकर खुश नहीं है और दोनों की सोच एक दुसरे से नहीं मिल रही ही तब उनका अलग ओह जाना ही बेहतर है |
आगे श्रुति ने कहा की मेरे माता पिता भले ही अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म कर दिए है पर वो दोनों पेरेंट्स होने की भूमिका बखूबी निभाए है और आगे श्रुति ने कहा की मैं अपने पिता के बेहद करीब हूँ और वही मेरी माँ तो मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है और दोनों ही अपने अपने स्तर पर बहुत अच्छे है पर साथ में दोनों अच्छे नहीं थे |बता दे श्रुति का अपने माता पिता दोनों के साथ ही काफी अच्छा रिश्ता है और वो दोनों से ही बेहद प्यार करती है |