हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए 90 का दशक सबसे गोल्डन टाइम माना जाता है और यही वो दौर था जब फिल्म इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड एक्टर एक्ट्रेस ने कदम रखा था और अपने दमदार अभिनय से इन सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री को एक नयी ऊँचाई दी है और वही 90 के दशक के कुछ सितारे तो ऐसे रहे है जिनका स्टारडम आज भी बरकरार है तो वही कई सितारे आज गुमनामी के अँधेरे में कही खो गये है और आज हम बात करने वाले है एक ऐसे ही सितारे की जिनका नाम है कमल सदाना जो की 90 के दशक के बहुत ही मशहूर अभिनेता रहे है तो आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से

बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना का नाम हमारे फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों के लिस्ट में शामिल है जो की इंडस्ट्री में कुछ ही फिल्मे करने के बाद पर्दे से गायब हो गये और फिर ये दोबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आये थे |

बता दे अभिनेता कमल सदाना ने साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में कमल सदाना के अपोजिट बॉलीवुड किदिग्ग्ज अदाकारा काजोल नजर आई थी और दोनों ही सितारों की ये डेब्यू फिल्म थी और इनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी पर इस फिल्म के बाद जहाँ काजोल अपने फ़िल्मी करियर में आगे बढ़ गयी और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई तो वही कमल सदाना का करियर कुछ खास नहीं रहा और वो बेखुदी के बाद रंग और प्यार ही प्यार जैसी कुछ मूवीज में कमल सदाना नजर आये थे |

वही कमल सदाना का करियर तो कुछ खास नहीं रहा पर इनके साथ एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ था जिसके गम से आज तक कमल सदाना उबर नहीं पाए है और जिसके बारे में जानकर हर किसी की रूप कांप उठती है और आज हम आपको उस हादसे के बारे में बताने जा रहे है जिसके कमल सदाना शिकार हुए थे तो आइये जानते है उस हादसे के बारे में

बता दे कमल सदाना के साथ ये हादसा उनके 20 वें जन्मदिन के अवसर पर हुआ था और उनका 20 वां जन्मदिन उनकी जिंदगी की सबसे काली रात बन गयी थी |बता दे कमल सदाना का जन्म 21 अक्टूबर 1970 को मुंबई में हुआ था और साल 1990 में कमल अपना 20 वां जन्मदिन अपने पुरे फॅमिली के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे तभी उन्हें अचानक से घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी |

ऐसा कहा जाता है की कमल की माँ सईदा खान और पिता बृज सदाना के बीच अक्सर ही लडाई झगड़े हुए करते थे और वही कमल के जन्मदिन के दिन भी वो दोनों इसी तरह से झगड़ गये थे और उस दिन दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था की कमल के पिता बृज सदाना ने उनकी माँ सईदा को गोली मार दी और इतना ही नहीं वो अपने गुस्से में कमल की बहन और अपनी बेटी पर भी ग्लो चला दी और इसके बाद  वो खुद पर भी गोली चला लिए और कमल के सामने ही उनकी माँ बहन और पिता इस दुनिया को अलविदा कह गये और एक ही झटके में कमल का पूरा परिवार की तबाह हो गया था|

कमल पर भी चलाई थी गोली…

वही खबरों की माने तो कमल के पिता ने कमल पर भी गोली चलायी थी पर वो गोली उनके कान को छूती हुई निकल गयी जिस वजह से कमल की जान बच गयी और इस तरह से कमल के सामने ही उनकी माँ बहन और पिता ने दम तोड़ दिया और अपनी आँखों के सामने कमल ने इतना दर्दनाक हादसा देखा था जिसके गम से ओव आज तक निकल नहीं पाए है और वो इस हादसे के बाद काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गये थे और आज भी उस हादसे को याद क्र कमल सहम से जाते है |

 

 

By Anisha