हमारे हिंदी फिल्म जगत की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आज इंडस्ट्री की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्हें अपनी फिल्मों से कहीं अधिक अपने बयानों और विवादों की वजह से खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है| कंगना रनौत की बात करें तो, आज उन्हें अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों और बिंदास अंदाज के लिए भी जाना जाता है, और उनके तमाम ऐसे फैंस भी मौजूद है, जो उनके इसी अंदाज़ को बेहद पसंद करते हैं|

सोशल मीडिया पर भी कंगना रनौत काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करते हुए देखा जाता है| लेकिन, इसके साथ-साथ कंगना रनौत कई बार अपने विवादित पोस्ट्स और ट्वीट्स की वजह से भी चर्चाओं का विषय बनी रहती है|

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको कंगना रनौत द्वारा शेयर की गई एक ऐसी ही पोस्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने के साथ-साथ इंटरनेट पर भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है|

दरअसल, कंगना रनौत ने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी के जरिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से जुड़ा एक ऐसा पोस्ट किया है, जो कि इन दिनों इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक काफी खबरों और सुर्खियों में छाया हुआ है| और ऐसे में अपनी ऐसी स्टोरी की वजह से कंगना रनौत अब फैंस के बीच भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है|

वीडियो की बात करें तो, इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट का ये एक पुराना वीडियो है, जिसे शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ऐसा बताया है कि महेश भट्ट असल में ‘महेश’ नहीं बल्कि ‘असलम’ है| अगर महेश भट्ट की बात करें तो, कंगना रनौत द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह इस्लाम धर्म के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं और इसके साथ-साथ वहां पर मौजूद लोगों को इस बारे में जानकारी दे रहे हैं|

पर, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने महेश भट्ट के बारे में लिखा है कि-‘महेश भट्ट को अपना असली नाम इस्तेमाल करना चाहिए, ना किसी धर्म का प्रतिनिधित्व करना चाहिए| इसके आगे लिखा है कि-महेश भट्ट ने अपनी दूसरी पत्नी सोनी राजदान के साथ शादी करने के लिए ‘धर्मांतरण’ किया है, लेकिन उन्हें अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जाने-माने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट भी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में शामिल रहे हैं, जिन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों के साथ-साथ तमाम विवादों में देखा गया है|

इसके अलावा कंगना रनौत इससे पहले भी कई बार महेश भट्ट के ऊपर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं, जैसा कि बीते साल 2020 में कंगना रनौत ने महेश भट्ट पर मारपीट का आरोप लगाया था| हालांकि, उन दिनों कंगना रनौत के लगाए गए आरोपों में और अभी बीते कुछ वक्त पहले ही शेयर की गई कंगना रनौत की स्टोरी में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो महेश भट्ट द्वारा ही किया जा सकता है|

By Anisha