अभी बीते वक्त में हमारे देश के साथ साथ विश्व में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला था| और ऐसे में अन्य लोगों के साथ साथ कई बॉलीवुड सितारों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें सुनने को मिली थीं| और इन्ही में एक नाम कनिका कपूर का भी सामने आया था| बता दें के कनिका कपूर लंदन गयी हुई थी और वहीँ से इनमे कोरोना वायरस का संक्रमण देखने को मिला था| हालाँकि इलाज़ के बाद कनिका एक बार फिर स्वस्थ हो गयी थी और अब भी ये बिल्कुल ठीक हैं|
अगर इनकी नीजी जिंदगी की बात करें तो हम आपको बता दें के कनिका कपूर का जन्म यूपी के ही एक खत्री परिवार में हुआ था और आज ये अपने तीन बच्चों संग एक सिंगल मदर की तरह जिंदगी गुज़ार रही हैं| बता दें के साल 1997 में कनिका की राज चाडोक संग शादी हुई थी और उस वक्त इनकी उम्र महज़ 18 साल ही थी| कनिका के पति राज की कहें तो ये एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं और अपने में शादी के बाद पीटीआई संग रहने के लिए ये लंदन शिफ्ट हो गयी थी|
पर दुखद बात यह रही के इनकी शादीशुदा जिंदगी उतनी अच्छी नही रही और लगभग 15 साल एक दुसरे संग गुजारने के बाद इन दोनों नें ही तलाक का फैसला ले लिया| और आज की कहें तो अपने माँ पापा के साथ कनिका लखनऊ में रह रही हैं| कनिका के पिता की बात करें तो इनके पिता राजीव कपूर पेशे से एक बिजनेसमैन हैं| वहीँ अगर बात करें इनकी माँ पूनम की तो वो खुद का एक बुटीक चलाती हैं|
अगर कनिका के बचपन के दिनों की कहें तो महज़ 8 साल की उम्र में ही ये काफी अच्छा गाने लगी थी और संगीत में इनकी काफी अधिक रुचि भी थी| वहीँ अपने एक इंटरव्यू में कनिका नें बताया था के 25 साल की उम्र में ही ये तीसरी बार माँ बनी थी और उन दिनों इन्होने अपने करियर के बारे में अधिक कुछ प्लान नही किया था|
साथ ही जब कनिका से उनके शादी के रिश्ते के टूटने को लेकर सवाल किये गये तो उन्होंने बताया के उनकी पहली शादी बेहद जल्दबाजी में हुई थी और कनिका नें तो अपनी पहली शादी को लेकर यह तक कह डाला था के वह शादी उनके लिए एक गलती भी थी| हालाँकि अपने पास्ट से उभरकर आज कनिका काफी कामयाब हो चुकी हैं और इनके नाम आज चिट्टियां कलाइयां, बेबी डॉल, सुपरगर्ल फ्रॉम चाइना जैसे कई सुपरहिट गाने हैं|
वहीँ अगर अभी की कहें तो हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर भी एक बार फिर कनिका कपूर काफी अधिक ख्ब्रोमं और सुर्ख़ियों में देखि गयी थी| और इसी को लेकर जब इनसे सवाल किये गये तो इन्होने बताया के राइटर शोभा डे के बेटे आदित्य किलाचंद को ये डेट कर रही हैं| और उच्च खबरों में ऐसा भी सामने आ चूका है के कनिका और आदित्य काफी पहले से एक दुसरे को जानते हैं|बताते चले के आदित्य और कनिका बीते दिनों भी फ्रांस में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आये थे|