बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान ने बीते 22 सितंबर 2021 को अपना 41 वां जन्मदिन  सेलिब्रेट किया है और अपने जन्मदिन का  जश्न करीना कपूर खान ने  अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशी से मनाया है  और 41 साल की करीना कपूर खान  2 बच्चों की मां बन चुकी है और  करीना कपूर खान अपने परिवार और अपनी प्रोफेशनल लाइफ दोनों को ही  मैनेज करना बखूबी जानती है|

40 की उम्र पार करने के बाद भी करीना कपूर  दिखने में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं और आज भी करीना कपूर खान का नाम बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार है और फिल्मे करने के लिए  करीना कपूर खान मुंह मांगी थी वसूलती है और वही करीना कपूर खान का नाम  बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के लिस्ट में भीशमार है जोकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और आए दिन करीना कपूर खान किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में छाई रहती है|

आपको बता दें करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी रचा कर उनकी दूसरी बेगम बनी थी और करीना ने खुद से उम्र में 10 साल बड़े सैफ अली खान के साथ रजिस्टर्ड मैरिज किया  और इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ शादी रचाने के लिए  पटौदी खानदान की परंपरा तोड़ते हुए अपना धर्म परिवर्तन भी नहीं किया|

बता दे करीना कपूर खान  एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और  एक मुस्लिम परिवार की बहू बनने की वजह से करीना को हमेशा ही ट्रोलिंग का  सामना भी करना पड़ता है और हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने छोटे बेटे का  नामकरण किया था और  अपने  छोटे नवाब का नाम जहांगीर अली खान रखा है  जिसकी वजह से भी करीना को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है और इससे पहले  जब करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा था उस वक्त भी काफी ज्यादा बवाल हुआ था|

इसके अलावा  हाल ही में  ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि करीना कपूर खान को किसी फिल्म में माता सीता का रोल ऑफर किया गया है और जब यह बात सामने आई तब हिंदू संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया  चलती करीना कपूर खान काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी|गौरतलब है कि करीना कपूर खान  आज भले ही नवाब खानदान की बहू बन चुकी है लेकिन  आज तक करीना ने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है हालांकि  सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना ने अपने नाम के आगे ‘खान’ सरनेम जोड़ लिया था|

आपको बता दें करीना कपूर को जब सैफ अली खान ने शादी के लिए प्रपोज किया था तब करीना कपूर ने उनके सामने यह शर्त रखी थी कि वो  शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी  और सैफ अली खान ने करीना के इस शर्त को स्वीकार किया था और  सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने भी करीना कपूर के  इस फैसले का सम्मान किया था और उन्हें  अपनी बहू के रूप में बिना धर्म परिवर्तन के ही स्वीकार किया है |

आपको बता दें करीना कपूर और सैफ अली खान भले ही अलग-अलग धर्मों से नाता रखते हैं लेकिन इनके परिवार में दोनों ही धर्मों का पूरा सम्मान होता है और जहां करीना कपूर के घर में दिवाली की रौनक दिखाई देती है वही इनके घर में ईद का जश्न भी धूमधाम से मनाया जाता है और अभी हाल ही में गणेश चतुर्थी के खास मौके पर करीना कपूर खान और सैफ अली खान गणपति बप्पा की पूजा करते हुए नजर आए थे और इसकी तस्वीर करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी की थी और यह तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हुई थी|

By Anisha