करिश्मा कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनके बिना 90 के दशक की कल्पना करना भी गलत है क्योंकि करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में बॉलीवुड में बैक टू बैक काफी सारी सुपरहिट फिल्मे दी है और करिश्मा ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और दर्शकों के दिलों पर लम्बे समय तक राज किया है और आज भी करिश्मा को फैन्स बेहद ही पसंद करते है |

करिश्मा कपूर की अगर बात करें तो करिश्मा हमारे बॉलीवुड के सबसे जाने माने खानदान कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है और इतने जाने माने परिवार की बेटी होते हुए भी करिश्मा को बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और करिश्मा ने बॉलीवुड में जो भी मुकाम हांसिल किया है वो उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर पाया है और आपको बता दे करिश्मा कपूर कपूर खानदान की पहली ऐसी लड़की थी जिन्होंने पृथ्वीराज कपूर की बनाई एक ऐसी परम्परा तो तोड़ दिया था जिसे तोड़ने की हिम्मत करिश्मा से पहले किसी और की नहीं हुई थी |

बता दे कपूर खानदान के मुखिया पृथ्वीराज कपूर ने ये परम्परा  बनाई थी थी कपूर  खानदान की बहु बेटियां फिल्म जगत में काम नहीं कर सकती और उन्हें एक्टिंग  जगत में अपना करियर बनाने की अनुमति प्राप्त नहीं थी और पृथ्वीराज कपूर के बनाये गये इस परम्परा को कपूर खानदान की हर महिला सदस्य निभाती थी पर वही करिश्मा  कपूर अपने माता-पिता बबिता और रणधीर कपूर को बचपन से फिल्म जगत  में एक्टिंग करते हुए देखी थी और उन्होंने बचपन से ही ये सपना देखा था की वो भी एक दिन एक्ट्रेस बनेंगी और बॉलीवुड में अपनी पहचान जरुर बनाएंगी और करिश्मा ने जो सपना देखा था उसे उन्होंने पूरा भी किया वो भी कपूर खानदान के पुरानी परम्परा को तोड़कर जिसे पृथ्वीराज कपूर ने कपूर खानदान की महिलाओं के लिए बनाया था और करिश्मा ने बॉलीवुड में न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि वे बॉलीवुड की क्वीन भी बनी |

करिश्मा कपूर मात्र 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में प्रेम कैदी फिल्म से कदम रखी थी और इस फिल्म में करिश्मा के शानदार अभिनय को खूब सराहना मिली |बता दे करिश्मा के एक्टिंग जगत में करियर बनाने के फैसले में करिश्मा का साथ बस उनकी माँ बबीता ने दिया था और इस वजह से करिश्मा के माता पिता के बीच काफी लड़ाई भी हो गयी थी और बात इतनी बिगड़ गयी की करिश्मा के माता पिता साल 1988 में एक दुसरे से अलग भी हो और फिर करिश्मा की माँ बबीता ने करिश्मा और करीना को नौकरी करके पालन पोषण किया और उनकी देखभाल बबीता अकेले ही करती थी |

 

बता दे  करीना कपूर  ने  एक  इंटरव्यू में बताया की की किस तरह करिश्मा  और और उनकी माँ एक साथ बैठकर रोया करती थी क्योंकि करिश्मा अपने माँ और पिता के अलग होने की वजह करिश्मा खुद को मानती थी और वो ये भी सोचती थी की वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाएंगी या नहीं |फिर कई साल बीतने के बाद बबीता और रणधीर कपूर  के बीच मनमुटाव कुछ कम हुआ और एक बार फिर से ये दोनों  एक हो गये और सब के साथ रहने लगे |

वही करिश्मा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए दिन रात मेहनत करती रही और उन्हें फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ मिली और इसी फिल्म से करिश्मा को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिल गयी और फिर करिश्मा ने बॉलीवुड में बैक टू बैक कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया और करिश्मा की जोड़ी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ सबसे ज्यादा जमती थी और इन दोनों ने एक साथ मिलकर  ‘हीरो नंबर 1’, ‘कूली नंबर 1’ और ‘बीवी नंबर जैसी कई सुपरहिट  फिल्मे की है और करिश्मा इस तरह से बॉलीवुड जगत की क्वीन बन गयी |

बता दे करिश्मा कपूर को  फिल्म ‘दिल तो पागल है’ , ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्मो के लिए के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है और आपको बता दे अपनी बहन करिश्मा का स्ट्रगल देखकर उनसे प्रेरणा लेकर ही करीना ने बॉलीवुड में करियर बनाने का फैसला किया और करीना खुद अपनी बहन करिश्मा की सबसे बड़ी फैन है क्योंकि करिश्मा के स्ट्रगल ने करीना को जिंदगी में स्ट्रोंग बनने की हिम्मत दी और आज करीना इस मुकाम पर पहुंची है |

 

By Anisha