आज हमारे बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें कई सारे सितारे एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आ चुके हैं, और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा बीते 90 के दशक की बेहद जानी-मानी और खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ नजर आई थी| लेकिन इस फिल्म में सबसे दिलचस्प बात इन दोनों अभिनेत्रियों के किरदारों से जुड़ी हुई थी, जिसके बारे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं…

यह साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म जुबैदा थी, जिसमें राजस्थान के मारवाड़ राजघराने से जुड़े महाराजा हनवंत सिंह और जुबेदा की प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया था| पर यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह थी कि इस फिल्म में करिश्मा कपूर और रेखा जैसी बॉलीवुड की दो टॉप अभिनेत्रियां नजर आई थी, और इस फिल्म में रेखा और करिश्मा ने एक दूसरे की सौतन के किरदार को निभाया था| वही बात करें अगर महाराजा हनवंत सिंह की, तो उनके किरदार को अभिनेता मनोज बाजपेई ने निभाया था|

बात करें अगर इस फिल्म की, तो इसका निर्देशन बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल द्वारा किया गया था, जिन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि इस फिल्म को साइन करने से पहले करिश्मा कपूर बेहद घबराई हुई थी, और इसके पीछे भी दो कारण थे, जिन में सबसे पहला यह था कि फिल्म में उनके अपोजिट रेखा नजर आने वाली हैं, और वहीं दूसरी तरफ करिश्मा के मन में थोड़ी हिचकिचाहट इसलिए भी थी क्योंकि 2001 तक उन्होंने किसी भी फिल्म में सीरियस रोल नहीं किया था|

करिश्मा कपूर को इस फिल्म में जुबेदा के ही किरदार में देखा गया था और करिश्मा कपूर ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इसी फिल्म से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी अपने नाम किया था| वह इस फिल्म के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने बताया था कि, उन्हें इस फिल्म को साइन करने में काफी वक्त लगा था, क्योंकि वह इतने बड़े किरदार के लिए खुद को तैयार नहीं मान पा रही थी|

हालांकि, करिश्मा कपूर ने बाद में खुद पर यकीन करते हुए आखिरकार इस किरदार को करने का निर्णय लिया और और तब जाकर करिश्मा ने इस फिल्म को साइन किया था| लेकिन, करिश्मा के फिल्मी कैरियर में कहीं न कहीं इस फिल्म ने भी काफी अहम योगदान निभाया था, क्योंकि इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर को कई अन्य फिल्मों के ऑफर्स भी मिले थे|

इस फिल्म के निर्देशक श्याम ने इंटरव्यू के दौरान एक और खुलासा किया था जहां उन्होंने बताया था कि करिश्मा कपूर से पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को जुबैदा के किरदार के लिए चुना था, लेकिन मनीषा कोइराला ने इस किरदार में नजर आने से मना कर दिया था, क्योंकि फिल्म में वो रेखा के अपोजिट नजर नही आना चाहती थी|हालांकि, फिल्म जुबैदा बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म को कई अवार्ड हासिल हुए थे और इस फिल्म के किरदारों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था|

By Akash