कहते है सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती है और अगर कोई सच्चे दिल से और लगन से मेहनत करता है तो सफलता खुद ब खुद उसके कदम चूमती है और  आज के इस  पोस्ट में हम आपको टीवी के एक ऐसी ही चाइल्ड  आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे है जिसने बेहद ही कम उम्र में काफी बड़ी सफलता हांसिल की कर ली है|आपको बता दे हम जिस चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रह है वो कोई और नहीं बल्कि “द कपिल शर्मा शो” में नजर आने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट कार्तिकेय राज  है जो की इस शो में खजूर के किरदार में नजर आ रहा है और काफी पॉपुलैरिटी हांसिल कर चुका है |

बता दे कार्तिकेय राज आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का एक बेहद ही पोपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट बन चुके  है और कॉमेडी के दुनिया में काफी लोकप्रिय हो चुके है और खूब नाम कमा रहे है पर  आपको बता दे आज के समय में कार्तिकेय राज जिस मुकाम पर पहुंचे है वहां तक पहुँचने के लिए काफी संघर्ष किये है और आज के इस पोस्ट में हम आपको कार्तिकेय राज के स्ट्रगल की स्टोरी बताने आ रहे |बता दे आज जो कार्तिकेय राज टीवी इंडस्ट्री में इतनी पॉपुलैरिटी हांसिल कर चुके है उन्होंने अपनी अपनी जिंदगी में ऐसा भी समय देखा है जब उनके परिवार के लिए दो वक्त की रोटी  का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हुआ करता था |

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले कार्तिकेय राज बहुत ही गरीब परिवार से आते है और कार्तिकेय राज के पिता मजदूरी पर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे और इनका घर चलता था|वही बेहद कम आमदनी और अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ पाँच लोगों का परिवार चलाना कार्तिकेय राज  के पिता मोती प्रसाद के लिए काफी  मुश्किल  हुआ करता था और वही अपने एक इंटरव्यू में कार्तिकेय राज ने ये बताया था की जब हमारे घर में दाल चावल और सब्जी रोटी सब बनता था तो ऐसा लगता था की आज घर में कोई जश्न है और हम पार्टी मना रहे है |

वही कार्तिकेय राज का बचपन से ही पढाई लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगता था और इस वजह से उनकी माँ उनके भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहा करती थी पर ऊपर वाले ने तो कार्तिकेय राज के नसीब में कुछ ज्यादा ही लिखा था और इस  वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुँच पाए है|वही साल 2013 में कार्तिकेय राज के स्कूल में टीवी के बेस्ट ड्रामेबाज’ शो की टीम आई थी और उस टीम ने “बेस्ट ड्रामेबाज” के लिए करीब 20 बच्चों का चयन किया और उसमे  कार्तिकेय राज का भी चयन किया गया था और वो दिन कार्तिकेय राज के लिए बहुत बड़ा और बेहद ही खास दिन दिन था और उनके जीवन में एक नया सवेरा होने वाला था |

ये टीम सभी बच्चों को लेकर कोलकता आ गये  और  यहाँ इन सभी बच्चों को एक एसी होटल में रखा गया था और  वो पल कार्तिकेय राज के लिए  किसी सपने से कम नहीं था |वही अपने  एक इंटरव्यू में कार्तिकेय राज ने बताया की की हमे जो खाना खाने को मिलता था उसमे से कुछ खाना बचाकर वे अपनी माँ के पास ले जाते और उनसे कहते ये लो माँ ये बड़े होटल का खाना है क्योंकि कार्तिकेय राज जानते थे की उनका  परिवार कभी ऐसा खाना नहीं खाया है इसीलिए वे अपने परिवार के लिए खाना बचाकर जरुर देने जाते थे |

वही कार्तिकेय राज की माँ ने बताया की उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है और जब वो हमारे लिए यूँ खाना लेकर आता था तब हमे ये एहसास होता की कार्तिकेय राज हम सभी से कितना प्यार करता है |वही कार्तिकेय राज पर एक बार कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की नजर पड़ी  और वे कार्तिकेय राज के हुनर को पहचान गये  और उन्हें अपने शो का हिस्सा बनाने का फैसला किये|

और  आज के समय में कार्तिकेय राज कपिल शर्मा के के एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके है और उनके कॉमेडी करने के स्टाइल को हर कोई बेहद पसंद करता है और 12 साल की उम्र में कार्तिकेय राज टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही चर्चित स्टार न  चुके है और वे एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 2 लाख तक की फीस चार्ज करते है और अब उनका परिवार बेहद ही आलिशान जिंदगी बिता रहा है |

By Anisha