कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है, और इस फिल्म के दूसरे चैप्टर की जबरदस्त सफलता को देखने के बाद तो इस बात का प्रमाण भी सामने आ चुका है| ऐसे में केजीएफ चैप्टर 2 की इस दमदार सफलता और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद अब फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के तीसरे चैप्टर की भी घोषणा की है, जिसका अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

ऐसे में केजीएफ चैप्टर 3 के इंतजार के साथ-साथ लोगों के बीच इस अपकमिंग फिल्म की कहानी को जानने का भी उत्साह देखने को मिल रहा है, और इसके साथ साथ फैंस कई सोर्सेज से केजीएफ चैप्टर 3 की कहानी की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं| इसी बीच अब फिल्म के लीड कैरेक्टर रॉकी भाई को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाली केजीएफ चैप्टर 3 के लिए रॉकी भाई अभी भी जिंदा है, जिन्हें फिल्म के आखिरी सीन्स में समंदर में डूबते हुए दिखाया गया था|

इसी बारे में थोड़ी रिसर्च करने के बाद अब रॉकी भाई के जिंदा होने की एक बड़ी वजह सामने आई है, जिस बारे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं|

अगर आपने केजीएफ चैप्टर 2 के एक सीन पर गौर किया होगा, तो उस सीन में रॉकी की मुलाकात एक ऐसे शख्स से होती है, जो अपना नाम जिम्मी कार्टर बताता है| और फिल्म के इसी जिम्मी कार्टर को इंटरनेट पर सर्च करने पर कुछ सबमरीन से जुड़ी जानकारियां सामने आती हैं| थोड़ी और जानकारियां प्राप्त करने पर ऐसा पता चलता है कि जिम्मी कार्टर एक समरीन कंपनी के मालिक हैं, और ऐसे में इसके बाद इस तरह की खबरें सामने आ रही है कि उन्हीं की किसी सबमरीन ने रॉकी को बचा लिया होगा|

हालांकि, फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील केजीएफ चैप्टर 3 का ऐलान कर चुके हैं| लेकिन, वह केजीएफ चैप्टर 3 के रिलीज तक फिल्म की कहानी को फैंस से छुपा कर रखना चाहते हैं| पर फैंस के बीच केजीएफ सीरीज का जिस कदर क्रेज देखने को मिलता है, उसी के कारण ऐसा भी हो सकता है कि इस फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर फैंस ने जो अंदाजे लगाए हैं, वह सही भी हो सकते हैं क्योंकि इनमें कई अंदाजो के पीछे पुख्ता वजहे भी मौजूद है|

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स के मुताबिक अभी तक केजीएफ चैप्टर 3 पर अभी तक काम शुरू नहीं किया है| लेकिन, फैन्स के इंतजार को देखते हुए जल्द ही इस फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा क्योंकि इस फिल्म के तीसरे सीक्वल का इन दिनों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

इसके अतिरिक्त अगर अभी हाल ही में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो, इस फिल्म का कंट्रीवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 992 करोड़ के ऊपर और 1198 करोड रुपए सामने आया था, जिससे आप आसानी केजीएफ सीरीज की जबरदस्त सफलता का अंदाजा लगा सकते हैं|

By Akash