आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों में शामिल है, और इसी वजह से आज मुकेश अम्बानी के साथ साथ उनके परिवार के सदस्य भी अक्सर खबरों और सुर्ख़ियों में बने रहते है| ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट में हम मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके बीते जन्मदिन की कुछ तस्वीरें आप सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है|

अगर कोकिलाबेन अंबानी की बात करें तो, बीती 24 फरवरी, 2022 की तारीख को उनकी उम्र पूरे 88 साल हो चुकी है और ऐसे में उनके जन्मदिन को पूरे अंबानी परिवार के सदस्यों ने मिलकर काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया था और उनके इसी बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अब इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है|

दरअसल, सोशल मीडिया पर बने हुए अंबानी परिवार के एक फैन पेज द्वारा कोकिलाबेन अंबानी के 88वें जन्मदिन की एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें उनका बर्थडे केक नजर आ रहा है| तस्वीर में कोकिलाबेन का बर्थडे केक व्हाइट बेस के साथ मोती वाले बॉर्डर में नजर आ रहा है|

उनके इस केक की सबसे खास बात यह है कि इसमें उनके परिवार के सभी सदस्यों का एक मिनिएचर बनाया गया है और सभी को केक के अलग-अलग लेवल पर बैठाया गया है, जो वाकई बेहद क्यूट और अनोखा दिख रहा है| इसके साथ-साथ केक की डेकोरेशन भी काफी अच्छी तरह की गई है, जिस वजह से उनका बर्थडे केक सच में काबिले तारीफ दिख रहा है|

अगर कोकिलाबेन अंबानी की बात करें तो, अपने पति धीरूभाई अंबानी के दुनिया से गुजर जाने के बाद उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ जोड़ कर रखने में एक बेहद अहम योगदान दिया है और एक मां के रूप में उन्होंने हमेशा अपने सभी बच्चों को एक डोर में बांधे रखा है|

इसके अलावा कोकिलाबेन अंबानी असल जिंदगी में भी हमेशा अपने साधारण जीवन और विनम्र स्वभाव की वजह से भी जानी गई हैं, और कभी भी उन्हें या फिर उनके पति धीरूभाई अंबानी को अपनी सफलता और पैसे का प्रभाव अपने स्वभाव पर पढ़ते हुए नहीं देखा गया है| शायद इसी वजह से आज लोग धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की काफी इज्जत और सम्मान करते हैं|

अगर कोकिलाबेन अंबानी के शुरुआती जीवन की बात करें तो, गुजरात के जामनगर के एक साधारण से परिवार में उनका जन्म हुआ था और धीरूभाई अंबानी संग शादी हो जाने के बाद हमेशा को उनके साथ एक स्तंभ के रूप में खड़ी नजर आई|

कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी की शादी साल 1955 में हुई थी, इसके बाद साल 2002 में धीरूभाई अंबानी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए और उनकी गैरमौजूदगी में कोकिलाबेन अंबानी ने हीं अपने पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखा| पूरे परिवार को एक डोर में बांधे रखने के साथ-साथ कोकिलाबेन अंबानी ने अपने सभी बच्चों और बहुओं को सादगी और आध्यात्मिकता के भी तमाम मूल्यों को विकसित करना सुनिश्चित किया|

By Akash